धर्मेंद्र के निधन के बाद फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने ‘अपने 2’ को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- स्क्रिप्ट तैयार थी, लेकिन उनके बिना अब नामुमकिन
Apne 2: साल 2007 में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल पहली बार फिल्म ‘अपने’ में साथ नजर आए थे. तीनों देओल को एक साथ देखने पर फैंस बेहद एक्साइटेड थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की, जिसके बाद नवंबर 2020 में इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट कर दी गई और अगस्त 2025 में बताया गया कि इसकी स्क्रिप्ट भी तैयार हो गई है.
अब धर्मेंद्र के निधन के बाद फिल्ममेकर अनिल शर्मा, जो दिग्गज एक्टर के बेहद करीब माने जाते हैं, ने ‘अपने 2’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वे इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर चुके थे और स्क्रिप्ट भी पूरी तरह तैयार थी, लेकिन अब धर्मेंद्र के बिना इस फिल्म को आगे बढ़ाना उन्हें नामुमकिन लगता है. उन्होंने और क्या कहा, आइए बताते हैं.
“धरम जी के बिना सीक्वल बनाना नामुमकिन”
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल शर्मा ने अपने 2 को लेकर कहा, “अपने तो अपनों के बिना नहीं हो सकती. धरम जी के बिना सीक्वल बनाना नामुमकिन है. सब कुछ ट्रैक पर था और स्क्रिप्ट भी तैयार थी, लेकिन वह हमें छोड़कर चले गए. कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं. उनके बिना यह मुमकिन नहीं है!”
अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र संग आखिरी मुलाकात किया याद
अनिल शर्मा ने आगे अपनी आखिरी मुलाकात की याद भी साझा की. उन्होंने कहा कि अक्टूबर की शुरुआत में धर्मेंद्र ने उनसे कहा था, “अनिल, कोई अच्छी कहानी लाओ, अच्छी फिल्म करनी है…कैमरा मेरी महबूबा है, मुझे याद करती है. मुझे जाना है उसके सामने.”
शूटिंग वाले दिनों को भी याद करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि धरम जी सुबह जॉगिंग करते थे, सेट पर उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि हजारों लोग उन्हें देखने पहुंच जाते थे.
बता दें कि अनिल शर्मा और देओल परिवार का रिश्ता बहुत पुराना है. उन्होंने धर्मेंद्र के साथ ‘हुकूमत’ (1987), ‘इलान-ए-जंग’ (1989), ‘फरिश्ते’ (1991) और ‘तहलका’ (1992) जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके बाद उन्होंने सनी और बॉबी देओल के साथ ‘अपने’ जैसी यादगार फिल्म बनाई थी.
यह भी पढ़ें: Dharmendra Death: ICU में थे धर्मेंद्र, फिर भी किया इस एक्टर को फोन, कहा था- जल्द घर लौट आएंगे, सब ठीक हो जाएगा