Shilpi Raj New Bhojpuri Song: भोजपुरी संगीत की मशहूर गायिका शिल्पी राज एक बार फिर अपने नए गाने के साथ सुर्खियों में हैं. उनकी दमदार आवाज में नया गीत ‘झुमका झुलनिया’ रिलीज हो चुका है, जो आते ही दर्शकों के बीच छा गया है. गाने में खूबसूरत एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता का रोमांटिक अंदाज और शानदार डांस फैन्स का दिल जीत रहा है. अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं देखा या सुना है, तो इसकी खासियत और बाकी डिटेल्स जरूर जान लें.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
रक्षा गुप्ता की अदाओं ने बढ़ाया गाने का क्रेज
‘झुमका झुलनिया’ की रिलीज की जानकारी साझा करते हुए एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता ने कैप्शन में लिखा, “‘झुमका झुलनिया’ आ गया है! फीट. रक्षा गुप्ता — सिंगर बमबम सिंह और शिल्पी राज, प्रस्तुतकर्ता: लॉर्ड म्यूजिक.”
वीडियो में रक्षा गुप्ता अपने को-स्टार बमबम सिंह से शिकायत करती नजर आती हैं कि नशे में उन्होंने रातभर उन्हें इतना परेशान किया कि उनका झुमका तक टूट गया. वहीं, बमबम सिंह माफी मांगते हुए दिखते हैं. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री, रोमांस, डांस और शिल्पी राज की आवाज मिलकर इस गाने को और भी दिलचस्प बनाते हैं. यह गाना हर कपल के लिए काफी रिलेटेबल भी है.
फायर और हार्ट इमोजी की बौछार
गाने को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. कमेंट सेक्शन में फैन्स लगातार फायर और हार्ट इमोजी के साथ गाने की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “सुपरहिट!” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “वीडियो वायरल है.”
शिल्पी राज का एक और गाना रिलीज
इसके अलावा शिल्पी राज का एक और नया गीत ‘रानी बनालS’ भी मंगलवार को रिलीज हुआ है. यह गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल पर 25 नवंबर को सुबह 7:15 बजे अपलोड किया गया है. इस गाने को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने गाया है, जबकि वीडियो में जान्हवी मिश्रा नजर आ रही हैं.
- म्यूजिक: विक्की वोक्स
- लिरिक्स: बोस रामपुरी
- डायरेक्टर & कोरियोग्राफर: रौनक राउत
- एडिटर: संदीप यादव
दोनों ही गाने फिलहाल सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bhojpuri Song: नीलम गिरी की अदाएं और नीलकमल संग रोमांस का तड़का, ‘लिपस्टिक खराब होगा काजल नहीं’ रिलीज होते ही हुआ वायरल