Anupama Twist: ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है. कहानी इस वक्त कई मोड़ों पर एक साथ आगे बढ़ रही है, अनुपमा मुंबई में ईशान और परी के साथ नई जिंदगी बनाने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ राजा तलाक के बाद टूटकर कोठारी हाउस में बवाल खड़ा करने वाला है. उधर अंश भी शाह हाउस की जिम्मेदारी संभालने और प्रार्थना का भरोसा दोबारा जीतने के लिए मेहनत करने वाला है. इसी बीच कहानी में नया ट्विस्ट आएगा जब गौतम मुंबई पहुंचेगा.
मुंबई में अनुपमा की मुश्किलें बढ़ाएगा गौतम
सामने आए प्रोमो में दिखाया गया है कि जिस चॉल में अनुपमा रहती है, उसी चॉल को तुड़वाने की प्लानिंग गौतम कर रहा है. एक तरफ अनुपमा अपने चॉल वालों के साथ वूमेन्स क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मना रही होगी, वहीं दूसरी तरफ गौतम बिल्डर से बात करते हुए कहता है, “मैं और पराग कोठारी अगले हफ्ते मुंबई आएंगे और कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे. उस चॉल का नाम क्या था? पूर्वी छाया चॉल? हां वही.”
माही और राही के बीच तकरार
प्रोमो के अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें माही और राही की बहस दिखती है. वीडियो में माही, राही को आदेश देते हुए कहती है, “सबके लिए चाय बनाइए और गौतम जी के लिए हल्दी वाला दूध.” यह सुनकर राही नाराज हो जाती है और जवाब देती है, “चाय बनाने के लिए नौकर हैं, और गौतम जी का काम तुम खुद कर लो.” माही फिर तंज मारते हुए कहती है, “तो आप क्या करेंगी?” इसपर राही तुरंत जवाब देते हुए कहती हैं, “मैं पढ़ाई करूंगी.” इस पर माही फिर चुभता हुआ कमेंट करती है, “काम से बचने का अच्छा बहाना है. डिग्री पेड़ पर नहीं उगती… टैलेंट से मिलती है, जो आपके अंदर है ही नहीं.” दोनों की तीखी बहस देखकर ख्याति बीच में आती है और दोनों को चुप कराती है.
ALSO READ: “ये लोग बाबाओं के पास पाप धुलने जाते हैं”, बागेश्वर बाबा की पदयात्रा में शामिल होने पर ट्रोल हुईं शिल्पा शेट्टी