Heeramandi 2: दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली की मेगा वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार ने 2024 में OTT पर आते ही धूम मचा दी थी. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज को दर्शकों ने न सिर्फ पसंद किया, बल्कि इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार भी जारी है. अब ‘हीरामंडी 2’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है और फैंस की उम्मीदें और बढ़ गई हैं. आइए सबकुछ बताते हैं.
हीरामंडी 2 का काम किस स्टेज पर है?
मिड-डे को दिए इंटरव्यू में सीरीज के राइटर विभु पुरी ने खुलासा किया कि फिलहाल टीम राइटिंग स्टेज में है. उन्होंने कहा, “हम अभी किरदारों को एक्सप्लोर कर रहे हैं और उनकी स्टोरीलाइन पर काम कर रहे हैं.”
उन्होंने बताया कि पहले लोगों को शक था कि हीरामंडी आज की जनरेशन को समझ आएगी या नहीं, लेकिन दर्शकों ने इसे खूब सराहा और इसकी दुनिया को दिल से अपनाया.
कैसा होगा हीरामंडी सीजन 2 का प्लॉट?
संजय लीला भंसाली पहले ही हिंट दे चुके हैं कि हीरामंडी 2 की कहानी एक नए सफर पर जाएगी. उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि यह सीजन लाहौर से मुंबई और कोलकाता की फिल्मी दुनिया की ओर बढ़ेगा. विभाजन के बाद तवायफें लाहौर छोड़कर भारत के बड़े फिल्मी शहरों में आएंगी. अब उनके सामने नवाब नहीं बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर्स होंगे, जिनके लिए वे नाचेंगी और गायेंगी. यानी इस बार कहानी हीरामंडी के कोठों से निकलकर फिल्म इंडस्ट्री के ग्लैमर, संघर्ष और सत्ता तक जाएगी.
स्टार कास्ट में कौन लौटेगा?
सीजन 1 में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, शरमिन सेगल, शेखर सुमन, अध्यन सुमन, फरदीन खान जैसे कलाकार नजर आए थे. हालांकि, अभी सीजन 2 की कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि कुछ चेहरे वापसी करेंगे.
यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: शुक्रवार को ओटीटी पर बड़ा धमाका, The Family Man 3 से लेकर The Bengal Files तक कई वेब सीरीज-फिल्में हुईं रिलीज