EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रश्मिका मंदाना या यामी गौतम? दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस की गद्दी किसके नाम और कौन हुआ फुस्स


The Girfriend vs Haq Box Office: 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई दो फिल्मों ‘हक’ और ‘द गर्लफ्रेंड’ के बीच बॉक्स ऑफिस मुकाबला शुरू हो चुका है. एक तरफ इमरान हाशमी और यामी गौतम की गंभीर विषय पर आधारित फिल्म ‘हक’ है, तो दूसरी ओर रश्मिका मंदाना की रोमांटिक ड्रामा ‘द गर्लफ्रेंड’. आइए जानते हैं, दूसरे दिन किसने किया बेहतर प्रदर्शन और कौन हुआ फुस्स.

द गर्लफ्रेंड की दूसरे दिन की कमाई

Sacnilk report

रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ को दर्शकों से शुरुआत में ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है. Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने अपने दूसरे दिन 2.55 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 3.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.

फिल्म में रश्मिका के साथ दीक्षित शेट्टी, अनु इमैनुएल, राव रमेश और रोहिणी नजर आते हैं. निर्देशन राहुल रवींद्रन ने किया है. इस बीच, रश्मिका की दूसरी फिल्म ‘थामा’ भी अभी भी सिनेमाघरों में मजबूती से चल रही है और अब तक 130 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है.

हक की दूसरे दिन की कमाई

Image 84
Sacnilk report

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ ने रश्मिका की फिल्म की तुलना में दूसरे दिन बेहतर प्रदर्शन किया है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन 3.35 करोड़ रुपये कमाए. जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 5.1 करोड़ रुपये हो गया है.

बता दें कि ‘हक’ 1985 के शाह बानो केस से प्रेरित है. यह कहानी एक ऐसी मुस्लिम महिला की है जिसे उसके पति ने तीन तलाक देकर छोड़ दिया, और इसके बाद वह एलिमनी की मांग के लिए संघर्ष करती है. इस मामले ने भारत में धर्मनिरपेक्षता, महिला अधिकारों और समान नागरिक संहिता (UCC) जैसे संवेदनशील मुद्दों पर राष्ट्रीय बहस को जन्म दिया था.

फिल्म का निर्देशन सुपर्ण एस वर्मा ने किया है. वहीं, जंगली पिक्चर्स, इंसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में इमरान और यामी के साथ वर्तिका सिंह, शीबा चड्ढा और दानिश हुसैन भी अहम भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें– Thamma 20 Days Box Office: आयुष्मान की हॉरर-कॉमेडी ने 20वें दिन की धमाकेदार कमाई, छोड़ा श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री’ को पीछे, रिपोर्ट्स जानें