Kantara Chapter 1 की ऐतिहासिक सफलता पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दर्शकों के प्यार ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया
Kantara Chapter 1: कन्नड़ फिल्मों की दुनिया में एक बार फिर इतिहास लिखा गया है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 2 अक्टूबर को रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई करते हुए बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये. इनमें 2025 की बड़ी ब्लॉकबस्टर ‘छावा’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ना भी शामिल है. अब इस ऐतिहासिक सफलता से गदगद ऋषभ ने अपने कलाकारों और तकनीकी टीम के साथ सेलिब्रेशन किया और सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा कर दर्शकों को धन्यवाद दिया. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ लिखा.
यहां देखें ऋषभ शेट्टी का पोस्ट-
फिल्म की ऐतिहासिक सफलता पर ऋषभ शेट्टी ने क्या लिखा?
फिल्म के ऐतिहासिक सफलता पर बात करते हुए ऋषभ शेट्टी ने लिखा, “#KantaraChapter1 का सफर यादगार रहा है! हम जश्न मनाने के लिए एक टीम के रूप में इकट्ठा हुए थे, लेकिन यह जीत असल में आप दर्शकों की है. इस ऐतिहासिक सफर के लिए हम सब एक साथ खड़े हैं और तहे दिल से शुक्रगुजार हैं. हमने इस काम में अपना दिल लगा दिया था, लेकिन आपका अपार प्यार ही वो नियति बन गया जिसने इसे एक ब्लॉकबस्टर बना दिया. इस फिल्म को एक लीजेंड बनाने के लिए तहे दिल से शुक्रिया.”
कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
कांतारा चैप्टर 1 ने रिलीज के महज 37 दिनों में 615.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसने 2025 में रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों जैसे विक्की कौशल की ‘छावा’ (601.54 करोड़), रजनीकांत की ‘कुली’ (285.01 करोड़), एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ (251.3 करोड़) और ‘सैयारा’ (329.72 करोड़) के लाइफटाइम को भी पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म की डिटेल्स
‘कांतारा: चैप्टर 1’ असल में 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. इसमें दैव-पूजन और लोककथाओं से जुड़े पौराणिक प्रसंगों को नाटकीय रूप में दिखाया गया है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं.
कहां देखें कांतारा चैप्टर 1?
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध है. हिंदी वर्जन थिएटर रन के 8 हफ्ते बाद स्ट्रीम होगा.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पुराने ‘टप्पू’ भव्य गांधी ने मुनमुन दत्ता संग सगाई पर फिर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सब कुछ बहुत अचानक हुआ था