EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एक साल बाद अनुपमा छोड़ने पर वनराज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा समय शो छोड़ने का आ गया था


Anupama: राजन शाही के सीरियल अनुपमा में वनराज का किरदार आपको याद होगा. ये रोल एक्टर सुधांशु पांडे ने निभाया था. इस किरदार की वजह से उन्हें लोकप्रियता मिली. हालांकि साल 2024 में एक्टर ने एक इंस्टा वीडियो में बताया कि वह सीरियल छोड़ रहे हैं. अचानक उनके फैसले से फैंस चौंक गए. सुधांशु को शो में फैंस बहुत मिस करते हैं और उम्मीद लगाए बैठे है कि वह वापस शो में एक दिन आ जाएंगे. ये होगा या नहीं ये तो मेकर्स की बता पाएंगे. फिलहाल एक्टर ने अनुपमा छोड़ने के पीछे की वजह अब बताई.

एक साल बाद अनुपमा को छोड़ने पर सुधांशु पांडे ने किया रिएक्ट

जब सुधांशु पांडे ने अनुपमा सीरियल को क्विट किया था, तब सोशल मीडिया पर फैंस ने कयास लगाया कि उनकी रूपाली गांगुली से अनबन हो गई और इस वजह से उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. इन अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने द फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत करते हुए कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि हर चीज, जब समय आ जाता है तो समय आ जाता है – चाहे वह कुछ छोड़ना हो या जब आपका जीवन समाप्त हो जाए. जो भी जरिया बना हो, चाहे वो किसी से लड़ी हुई हो, मार-पीट हुई हो, या मैंने कुछ फैसला ले लिया हो, मेरा समय शो छोड़ने का आ गया था, इसीलिए मैंने ऐसा किया.”

फैंस से मिल रहे इतने प्यार पर सुधांशु पांडे ने क्या कहा?

सुधांशु पांडे ने अनुपमा को अलविदा तो कह दिया, लेकिन फैंस से उन्हें अभी भी बहुत सारा प्यार मिल रहा है. इसपर एक्टर ने कहा, मुझे थोड़ा डर लग रहा है. अब ऐसा क्या करूंगा जिससे मैं इतना प्यार पा सकूं. यह जानना एक खूबसूरत लेकिन चुनौतीपूर्ण एहसास है कि लोग अब भी मुझे वनराज के साथ इतनी गहराई से जोड़ते हैं.”

जानें क्या दिखाया जा रहा अनुपमा में

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में माही और गौतम की शादी को दिखाया जा रहा. गौतम, अनु और शाह परिवार से बदला लेना चाहता है और इस वजह से वह माही से शादी कर रहा. हालांकि माही को सच में गौतम से प्यार है और वह उसके साथ हसीन सपने देख रही है.

यह भी पढ़ें– Anupama Maha Twists: अपने होने वाले दामाद को थप्पड़ मारेगी अनुपमा, गौतम को एक्सपोज करने में लगा ये शख्स