EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अपने होने वाले दामाद को थप्पड़ मारेगी अनुपमा, गौतम को एक्सपोज करने में लगा ये शख्स


Anupama Maha Twists: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा की माही कहती है कि वह काफी समय बाद खुश हुई है, लेकिन शाह परिवार में उसके लिए कोई खुश नहीं है. माही कहती है कि उसने शाह परिवार को हमेशा अपना परिवार समझा है. बा उसे ये सब ड्रामा नहीं करने के लिए कहती है. गौतम, माही को समझाता है और अंश से माफी मांगता है. गौतम कहता है कि वह जानता है कि उसकी और माही की शादी से कोई खुश नहीं है, लेकिन वह लोग खुश होने का नाटक तो कर सकते है. अनु कहती है कि जैसे गौतम नाटक कर रहा है, उन्हें भी वैसा ही करना है.

गौतम को सॉरी कहेगा अंश

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अंश, अनु से कहता है कि गौतम को बड़ा प्लान कर रहा है. अनु उससे मदद मांगती है ताकि वह उसका सच सबके सामने ला पाए. अनु कहती है कि अगर वह गौतम का सच नहीं ला पाए तो वह माही और राही की जिंदगी बर्बाद कर देगा. पराग, अनु से कहता है कि अगले बार उन्हें अच्छे मेहमानों की तरह पेश आना है. माही के बार-बार कहने पर अंश, गौतम को सॉरी कहता है. अंश, प्रार्थना पर गुस्सा होता है कि उसने उसका स्टैंड सबके सामने नहीं लिया. प्रार्थना कहती है कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी. अंश उससे कहता है कि क्या वह फ्यूचर में उसके पास चली जाएगी.

क्या गौतम को एक्सपोज करेगा प्रेम?

प्रेम, राही से कहता है कि गौतम ने ही अंश को भड़काया होगा और इसके वजह से फंक्शन में ये सब हुआ. वह गौतम को एक्सपोज करने के लिए सबूत खोजने की कोशिश करता है. दूसरी तरफ अनु की रसोई अनुपमा फिर से शुरू करने की कोशिश करती है. इसमें उसकी मदद ईशानी करती है. वह केटरिंग ऑर्डर लेने का सोचती है. गौतम को पता चलता है कि प्रेम ने पराग को बिना बताए कंपनी से बहुत सारा पैसा निकाला है. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कोठारी हाउस में अनु, माही के लिए शगुन लेकर आती है. हालांकि ऐसा कुछ होता है कि अनु, गौतम को थप्पड़ मारती है.

यह भी पढ़ें- Anupama Twists: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा गौतम, माही की मेहंदी सेरेमनी में करेगा फुल ऑन ड्रामा, बनाएगा इन 2 लोगों को निशाना

यह भी पढ़ें- Anupama: नहीं बदला है गौतम, इन 2 वजह से माही से करना चाहता है शादी, आर्यन को भूल इस शख्स से शादी करेगी काव्या की बेटी