EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bigg Boss 19 में छाई अशनूर की अदाकारी, तान्या मित्तल की नकल कर घरवालों को बनाया दीवाना



Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हमेशा की तरह इस बार भी ड्रामा, इमोशन और झगड़ों से भरा हुआ है. लेकिन इस बार घर में एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसने सबको मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया. पिछले कुछ दिनों से घर का माहौल काफी तनावभरा था. घरवाले आपस में बहस, नाराजगी और लड़ाइयों में उलझे हुए थे. लेकिन अब टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर के वजह से इस उदासी के बीच थोड़ी मस्ती और हंसी की बौछार देखने को मिली है.

अशनूर ने तान्या की एक्टिंग की

बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अशनूर कौर अपने मजेदार अंदाज से सबका दिल जीत लेती हैं. उन्होंने घर की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की नकल उतारी और उनके बोलने और चलने के तरीके को कॉपी किया कि घरवाले हंसी से लोटपोट हो गए. शुरुआत में अशनूर ‘इलाइची वाली चाय’ लेकर आती हैं. गौरव खन्ना उनसे कहते हैं कि पहला कप अमाल यानी अभिषेक बजाज को दें. लेकिन अशनूर मस्ती में वो चाय गौरव को ही पकड़ा देती हैं. ये देखकर सभी हंसने लगते हैं क्योंकि पहले जब तान्या घर में थी, तो वो हमेशा अपने ग्रुप अमाल, जीशान, नीलम और शहबाज का खास ख्याल रखती थी. उसी सिचुएशन को अब अशनूर ने मजाकिया तरीके से दोहराया.

अमाल के लिए अशनूर ने लाई चाय

इसके बाद अशनूर ने तान्या की एक्टिंग को और भी मजेदार बना दिया. उन्होंने एक दुपट्टा अपने सिर पर इस तरह ओढ़ा जैसे घूंघट लिया हो, और अमाल मलिक के पास चाय लेकर पहुंची. अमाल पहले उन्हें इग्नोर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन अशनूर तान्या के अंदाज में बोलते हुए उन्हें चाय पीने के लिए मना लेती हैं. उनकी एक्टिंग इतनी नैचुरल लगती है कि अमाल खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाते. बाकी घरवाले ये सब देखकर लगातार हंसते रहते हैं. माहौल पूरी तरह बदल जाता है और घर में लंबे समय बाद एक हल्का-फुल्का माहौल बनता है. 

अशनूर ने सुनाई अमाल को कहानी

जब अमाल चाय पीने लगते हैं, तो अशनूर मजाक में कहती हैं, “अब मैं आपको एक कहानी सुनाती हूं।” अमाल वहां से उठकर बाहर चले जाते हैं, लेकिन अशनूर उनकी पीछे-पीछे जाकर कहानी सुनाना जारी रखती हैं. फैंस को ये प्रोमो बहुत पसंद आया है. सोशल मीडिया पर लोग अशनूर कौर की तारीफ करते नहीं थक रहे. कई लोगों ने लिखा कि “अशनूर ने शो में पॉजिटिव एनर्जी ला दी” तो किसी ने कहा, “तान्या की कॉपी देखकर लगा जैसे वो सच में वापस आ गई हों.”

ये भी पढ़ें: TRP Report Week 43: इस हफ्ते किसने जीता टीआरपी का ताज? देखें टॉप 5 सीरियल्स की लिस्ट

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: इस हफ्ते 2 कंटेस्टेंट्स का होगा पत्ता साफ? नॉमिनेट सदस्यों में इन तीन पर मंडरा रहा एविक्शन का खतरा