फरहान अख्तर की युद्ध ड्रामा फिल्म ‘120 बहादुर’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, मेजर शैतान सिंह की वीरता की कहानी छू जाएगी दिल
120 Bahadur Trailer: एक्शन ड्रामा फिल्म ‘120 बहादुर’ का मोशनल और धमाकेदार टीजर सामने आने के बाद से ही दर्शक इसके नए अपडेट का इंतजार कर रहे थे. अब गुरुवार को निर्माताओं ने इसकी रिलीज से पहले फरहान अख्तर की इस मोस्ट अवेटेड युद्ध ड्रामा फिल्म का दमदार ट्रेलर भी जारी कर दिया है.
रजनीश ‘राजी’ घई की निर्देशित यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर व ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के अमित चंद्रा की ओर से मिलकर तैयार की गई है. फिल्म की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई के वास्तविक लोकेशनों पर की गई है. ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में आइए अब ट्रेलर की खासियत पर एक नजर डालते हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
कैसा है 120 बहादुर का ट्रेलर?
ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की शक्तिशाली वॉयसओवर से होती है, जिसमें वे बताते हैं कि एक समय भारत ने चीन को अपना भाई माना, लेकिन 1962 में यह विश्वास टूट गया. इसी पृष्ठभूमि पर उभरता है मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार, जिसे फरहान अख्तर बेहद गहराई से निभा रहे हैं.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे 13 कुमाऊं रेजिमेंट के वीर जवान, संख्या में बेहद कम होने के बावजूद, हजारों चीनी सैनिकों के सामने अपनी भूमि की रक्षा के लिए अडिग खड़े रहे. फरहान का डायलॉग, “मैं लड़े बिना हार नहीं मानना चाहता,” फिल्म की आत्मा को दर्शाता है.
बता दें कि फिल्म में राशि खन्ना भी फरहान की पत्नी के रूप में नजर आती हैं.
सलमान खान ने किया ट्रेलर का शानदार रिव्यू
ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्मी दुनिया से रिस्पांस भी आने लगे. इस कड़ी में सुपरस्टार सलमान खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेलर को साझा करते हुए लिखा, “बहुत शानदार ट्रेलर है. @faroutakhtar और #120bahadur की पूरी टीम को बधाई. यह कहानी हर इंडियन के दिल में उतरेगी.”
यह भी पढ़ें- Harish Rai Death: नहीं रहे KGF के ‘चाचा’ हरीश राय, लंबे समय से खतरनाक बीमारी से थे पीड़ित