EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नहीं रहे KGF के ‘चाचा’ हरीश राय, लंबे समय से खतरनाक बीमारी से थे पीड़ित


Harish Rai Death: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हरीश राय का गुरुवार को 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया. फैंस उन्हें सुपरस्टार यश की KGF के ‘चाचा’ के रूप में भी जानते हैं. एक्टर पिछले एक साल से अधिक समय से स्टेज 4 थायरॉयड कैंसर का सामना कर रहे थे.

बेंगलुरु के किदवई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी में उनका इलाज चल रहा था. डॉक्टरों की लगातार कोशिशों और कीमोथेरेपी के बावजूद बीमारी उनके पेट और कई अन्य अंगों में फैल गई थी. जिसके बाद आज गुरुवार को वह हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कहकर चले गए.

क्या खतरनाक बीमारी के लिए यश ने की मदद?

हरीश राय अपनी बीमारी और महंगे इलाज के बारे में अक्सर सार्वजनिक रूप से बात करते रहे थे. उन्होंने बताया था कि उनके इलाज में इस्तेमाल होने वाला एक इंजेक्शन 3.55 लाख रुपये का था, जिसमें हर 63 दिनों में तीन इंजेक्शन दिए जाते थे. इसका मतलब था कि हर साइकिल का कॉस्ट लगभग 10.5 लाख रुपये था. कुछ मरीजों को इस तरह के 20 इंजेक्शन तक की आवश्यकता होती है, जिससे कुल इलाज का खर्च 70 लाख रुपये तक पहुंच सकता है.

इस बीच कई लोगों ने यह सवाल उठाया कि क्या ‘KGF’ के स्टार यश उनकी मदद कर रहे हैं. इस पर हरीश राय ने पहले ही साफ कहा था, “यश ने पहले भी मेरी मदद की है. हर बार किसी से मदद मांगना सही नहीं होता. मुझे पता है कि अगर उन्हें जरूरत का अहसास होगा, तो वह जरूर साथ खड़े होंगे.”

हरीश राय की मुख्य फिल्में

हरीश राय ने अपने करियर में कई कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया. उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं:

  • ओम
  • KGF (चैप्टर 1 और 2)
  • समारा
  • बैंगलोर अंडरवर्ल्ड
  • संजू वेड्स गीता
  • जोड़ीहक्की
  • राज बहादुर
  • नल्ला
  • स्वयंवर

फिल्म ओम में ‘डॉन राय’ और KGF में ‘चाचा’ की भूमिका ने दर्शकों के बीच उन्हें खास पहचान दिलाई. उनकी भारी आवाज, सशक्त स्क्रीन प्रेजेंस और खलनायक भूमिकाओं में गहराई ने उन्हें साउथ इंडस्ट्री में खास जगह दिलाई.

अभिनेता के निधन से कन्नड़ फिल्म जगत को गहरा दुख पहुंचा है.

यह भी पढ़ें- Laughter Chef Season 3 की वापसी पर सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह वो पल है जिसका हमें इंतजार था