Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का सुपरहिट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 17 सालों से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है. शो का हर किरदार अपनी अलग पहचान रखता है. इनमें से एक हैं आत्माराम भिड़े या मास्टर भिड़े, जिन्हें एक्टर मंदार चंदवाडकर निभा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने Telly Masala को दिए इंटरव्यू में शो की कास्टिंग से जुड़ा एक रोचक किस्सा साझा किया.
मंदार ने खुलासा किया कि शो के मॉक शूट में बबीता जी के लिए कोई और एक्ट्रेस चुनी गई थी. उस वक्त तक मुनमुन दत्ता शो का हिस्सा नहीं थीं. साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पहले स्क्रिप्ट के अनुसार सिर्फ जेठालाल ही नहीं, पूरी सोसायटी के पुरुष बबिता जी को पसंद करेंगे. हालांकि, बाद में इसे बदल दिया गया. जानिए पूरी बात.
मुनमुन नहीं, दूसरी एक्ट्रेस थी मेकर्स की पहली पसंद
मंदार चंदवाडकर बोले, “शुरुआत में सब कुछ काफी अलग था. मॉक शूट में बबीता जी का रोल मुनमुन दत्ता नहीं, बल्कि कोई और एक्ट्रेस कर रही थीं. और उस समय कहानी ये थी कि सोसायटी के सभी पुरुष बबीता जी को पसंद करते थे. बाद में स्क्रिप्ट बदली गई और सिर्फ जेठालाल के सॉफ्ट कॉर्नर वाला एंगल रखा गया.”
आज मुनमुन दत्ता शो में ‘बबीता अय्यर’ के किरदार में काफी पसंद की जाती हैं. शो में जेठालाल (दिलिप जोशी) का उनके प्रति आकर्षण दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है.
दिशा वकानी की वापसी पर भिड़े ने क्या कहा?
इंटरव्यू में जब मंदार से दिशा वकानी (दयाबेन) की वापसी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि दिशा जी वापस आएं, लेकिन रियल लाइफ हमेशा ज्यादा जरूरी होती है. उनका फोकस इस समय अपनी पर्सनल लाइफ पर है. वो क्या चुनती हैं, यह वही तय करेंगी.”
उन्होंने यह भी बताया कि बीच-बीच में दिशा वकानी से उनकी मुलाकात होती रहती है और सेट पर मिलना भी हुआ था.
फिलहाल शो में क्या चल रहा है?
इन दिनों शो की कहानी जेठालाल के इर्द-गिर्द घूम रही है, जहां उन्होंने वृद्धाश्रम में पैसे डोनेट तो किए, लेकिन उसकी रसीद खो जाने से वो बापूजी के सामने जाने से घबरा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Thamma Box Office Collection Day 16: आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ ने चली कच्छुए की चाल, इतना कमाते ही तोड़ देगी ‘स्त्री’ का रिकॉर्ड, जानें रिपोर्ट कार्ड