EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bigg Boss 19 के घर में मचा हंगामा, मृदुल तिवारी और फरहाना भट्ट के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, कहा- ‘घर में तेरा कोई फ्रेंड भी नहीं है’


Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में कभी दोस्ती टूटती है तो कभी नए रिश्ते बनते हैं. इस बार शो के प्रोमो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है, जिसमें मृदुल तिवारी और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिल रहा है. दोनों के बीच की यह बहस इतनी बढ़ जाती है कि घरवाले भी हैरान रह जाते हैं. मृदुल फरहाना को बहुत कुछ कह डालते है, जिसके बाद फरहाना उठ कर वहां से चली जाती है. 

फरहाना और मृदुल की तीखी बहस

वीडियो में फरहाना, मृदुल से कहती है, ‘बेवकूफ है बेवकूफ.’ इसके बाद मृदुल बोलते है, ‘ये बेवकूफ ये बेवकूफ, मालती बेवकूफ है ही. तुम पढ़ी-लिखी हमारे बीच कर क्या रही है दोस्त?’ तब फरहाना ने कहा, ‘अपने मास्टर्स को सुना रहा है?’ फिर मृदुल ने कहा, ‘मैं चमचा, ये मेरा मास्टर्स. ये कढ़ाई.’ तो फरहाना ने कहा, ‘काम से कम कढ़ाई तो हूं.’ मृदुल ने आगे कहा, ‘थोड़ी पढ़ाई और कर लेती न, तो आज कढ़ाई नहीं होती.’ फरहाना भी आगे बहस करते हुए बोली, ‘यहां पर आ मेरी जूती पर, मुझे फर्क नहीं पड़ता.’ 

मृदुल ने पार की हदें?

हालांकि यह झगड़ा यहीं खत्म नहीं हुआ, सभी घरवाले उन दोनों के झगड़ों को देख मजा लेते नजर आ रहे थे. इसके बाद मृदुल ने कहा, ‘मैं इसके जूती पर… पहले हफ्ते में ही अभिषेक से कहती है मेरे बॉयफ्रेंड बनोगे, उसने तुझे भाव तक नहीं दिया. बॉयफ्रेंड तो छोड़ो, इस घर में तेरा कोई फ्रेंड भी नहीं है.’ यह लड़ाई इतनी आगे बड़ गई की फरहाना वहां से चली गई. सभी इस झगड़े और मृदुल की बातों पर जमकर ठहाके लगा रहे थे. वीडियो आते ही यह लड़ाई सोशल मीडिया पर भी चर्चा में आ गई है. कई यूजर्स मृदुल की बातों को मजेदार बता रहे हैं, तो कुछ उन्हें ओवरकॉन्फिडेंट कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: राशन टास्क में अमाल मलिक के आरोप पर तान्या मित्तल के छलक पड़े आंसू, कहा, ‘बिल्कुल सच्ची नहीं लगी तुझे’

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: प्रणित मोरे के बेघर होने के बाद नए अंदाज में हुई कैप्टेंसी टास्क, दूसरी बार अमाल मलिक बने घर के कप्तान