Pushpa Impossible का नया अध्याय शुरू, 7 साल के लीप के बाद काले अक्षर से काला कोट पहन लौटी पुष्पा पटेल
Pushpa Impossible: टीवी का पॉपुलर शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है. सात साल के लंबे लीप के बाद कहानी ने एक नई दिशा पकड़ ली है. इस बार पुष्पा पटेल सच्चाई, इंसाफ और परिवार के बीच संतुलन बनाते हुए अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करती हैं. शो का यह नया अध्याय पहले से भी ज्यादा इमोशनल और इंस्पिरेशनल लग रहा है. कहानी अब सात साल आगे बढ़ चुकी है. अब पुष्पा कानून के जरिए दूसरों को न्याय दिलाने की कोशिश करती नजर आएगी.
चिराग और प्रार्थना के बीच टकराव
7 साल के लीप के बाद पुष्पा का परिवार भी काफी बदल चुका है. पहले जो परिवार एक साथ था, अब वक्त ने सबको अलग रास्तों पर ला खड़ा किया है. चिराग अब एक यूथ लीडर बन गया है, जो समाजसेवा और राजनीति में सक्रिय है. वहीं उसकी प्रार्थना अब एक सख्त पुलिस ऑफिसर है. दोनों अपने-अपने रास्तों पर हैं, लेकिन किस्मत उन्हें बार-बार आमने-सामने ला देती है और ये टकराव सिर्फ कानून का नहीं, दिल का भी है.
राशी बनी मीडिया इनफ्लुएंसर
राशी अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन चुकी है, जो शोहरत और स्वतंत्रता की दुनिया में अपनी पहचान बना रही है. वहीं सबसे छोटी बेटी स्वरा अब 13 साल की हो गई है. घर के माहौल और परिवार की उलझनों ने उसे सेंसेटिव और जिद्दी बना दिया है. लीप के बाद कुछ नए चेहरे भी जुड़े हैं, जिनमें भरत भाटिया एक जज के रूप में और दीपक पारिख सीनियर लॉयर के किरदार में नजर आएंगे.
पुष्पा का दिल आज भी पुराना होगा
पुष्पा का किरदार निभाने वाली करुणा पांडे ने इस नए अध्याय के बारे में कहा, “पुष्पा अब एक नई दुनिया में कदम रख रही है. उसके बच्चे बड़े हो गए हैं और चुनौतियां भी बदल गई हैं. वकील के रूप में उसे निभाना मेरे लिए भी एक नया अनुभव है, लेकिन उसका दिल वही पुराना है जो दूसरों के लिए धड़कता है.” इतने साल के लीप के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि यह कहानी अब किस मोड़ पर जाती है.
ये भी पढ़ें: Naagin 7: एकता कपूर की नई ‘नागिन’ बनने पर प्रियंका चाहर चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सपने के सच होने जैसा है
ये भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभीरा को माफी मांगने कहेगा ये शख्स, क्या अभीर से फिर से कियारा को हो रहा प्यार?