EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

प्रभास की फिल्म क्या फिर हुई पोस्टपोन? मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, बताया असली सच


The Raja Saab Release Date: प्रभास की आगामी फैंटेसी थ्रिलर ‘द राजा साब’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त, मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अटकलें चल रही थीं कि इसकी डेट्स पोस्टपोन हो गई हैं. उन पर अब मेकर्स ने विराम लगा दिया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ बताया है.

कब रिलीज होगी ‘द राजा साहब’?

फिल्म के निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए साफ कर दिया कि ‘द राजा साहब’ की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, “रिबेल स्टार प्रभास की आगामी महान कृति ‘द राजा साब’ की रिलीज योजनाओं को लेकर चल रही सभी अटकलें निराधार हैं. फिल्म 9 जनवरी 2026, यानी संक्रांति 2026 पर ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”

पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जारी है

हाल में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फिल्म के VFX और पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य में देरी के कारण इसकी रिलीज आगे बढ़ सकती है. अब इन दावों को खारिज करते हुए विश्व प्रसाद ने कहा, “पोस्ट-प्रोडक्शन का काम बिना किसी देरी के, उच्चतम तकनीकी मानकों के साथ तेज गति से चल रहा है. हर विभाग पूरी तालमेल में काम कर रहा है ताकि दर्शकों को एक भव्य सिनेमाई अनुभव मिल सके.”

प्रभास फैंस के लिए निर्माता का संदेश

टीजी विश्व प्रसाद ने प्रभास के फैंस से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा, “सभी अफवाहों से दूर रहें और इस संक्रांति के उत्साह का आनंद लें. हम बहुत जल्द ‘द राजा साब’ से जुड़ी नई प्रमोशनल सामग्री जारी करेंगे, जो इस साल की सबसे बड़ी सिनेमाई घटनाओं में से एक होगी.”

द राजा साब की खासियत

‘द राजा साब’ एक फैंटेसी थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें प्रभास एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म को पीपल मीडिया फैक्ट्री की ओर से प्रोड्यूस किया जा रहा है और इसे शानदार VFX, ग्रैंड सेट डिजाइन और इमोशनल कहानी के साथ एक विज़ुअल ट्रीट बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Naagin 7: एकता कपूर की नई ‘नागिन’ बनने पर प्रियंका चाहर चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सपने के सच होने जैसा है