Trending Movies on Amazon Prime: अगर आप कुछ धमाकेदार और एंटरटेनिंग देखने की सोच रहे हैं, तो अमेजन प्राइम वीडियो आपके लिए परफेक्ट जगह है. यहां ड्रामा से लेकर थ्रिलर, रोमांस से लेकर सस्पेंस तक हर जॉनर की फिल्मों का शानदार कलेक्शन है. इस वक्त प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन फिल्में ट्रेंड कर रही हैं, जो आपको शुरुआत से लेकर एंड तक बांधे रखेंगी. तो चलिए, जानते हैं अमेजन प्राइम वीडियो की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट, जो इस हफ्ते ओटीटी पर धूम मचा रही हैं.
Kantara Chapter 1
यह साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है, जो पौराणिकता और रहस्य से भरी कहानी को फिर से सामने लाती है. इस बार कहानी हमें ऋषभ शेट्टी के किरदार के अतीत में ले जाती है, जहां देव और इंसान के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है. फिल्म में संस्कृति, परंपरा और आस्था का गहरा मेल देखने को मिलता है.
Baaghi 4
टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कहानी और भी इमोशनल और पावरफुल बनाई गई है. इस फिल्म में टाइगर को एक नए मिशन पर जाते हुए दिखाया गया है, जहां उसे अपने देश और परिवार दोनों के लिए लड़ना पड़ता है. फिल्म में तगड़े एक्शन सीक्वेंस, स्टाइलिश फाइट्स और जबरदस्त स्टंट देखने को मिलते हैं. म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के रोमांच को और बढ़ा देते हैं.
Param Sundari
यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो एक छोटे शहर की लड़की की कहानी बताती है. वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए बड़ी दुनिया में कदम रखती है. फिल्म में प्यार, संघर्ष और आत्म-विश्वास का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है. इसमें लीड एक्ट्रेस का किरदार बेहद मजबूत और प्रेरणादायक है, जो हर बाधा के बावजूद अपनी पहचान बनाती है.
Thalavara
यह एक सस्पेंस थ्रिलर है, जो हर मोड़ पर दर्शकों को चौंकाती है. फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी हत्या से शुरू होती है और धीरे-धीरे राजनीति, शक्ति और धोखे के जाल में उलझती चली जाती है. मुख्य किरदार की परफॉर्मेंस दमदार है और कहानी के ट्विस्ट आपको सीट से हिलने नहीं देंगे.
Kantara (Part 1)
यह एक ऐसी फिल्म है जिसने भारतीय सिनेमा में लोककथाओं और आध्यात्मिकता को नया आयाम दिया. यह कहानी एक गांव की है, जहां इंसान और देवता के बीच आस्था और संघर्ष की अद्भुत गाथा रची जाती है. ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म में भक्ति, परंपरा और प्रकृति के साथ इंसान के जुड़ाव को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें: Indian Idol Season 16 में शुरू हुआ सुरों का महायुद्ध, देशभर से इन टॉप 16 कंटेस्टेंट्स ने मारी बाजी, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: झूठ बोलने पर एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल ने अभिषेक बजाज पर लगाए आरोप, अशनूर कौर संग रिश्ते पर भी किया कमेंट