EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शो में हुई इस पुराने शख्स की एंट्री, मिहिर वीरानी से है खास रिश्ता


Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 New Entry: टीवी का लोकप्रिय सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में किरण विरानी का किरदार निभाने वाले अभिनेता जितेन लालवानी अब इस शो के रीबूट ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में एक बार फिर उसी भूमिका में नजर आने वाले हैं. अभिनेता का कहना है कि समय और अनुभव ने उन्हें इस किरदार को पहले से कहीं ज्यादा गहराई से समझने का अवसर दिया है. बता दें कि किरण वीरानी शो में मिहिर वीरानी यानी अमर उपाध्याय का छोटा भाई है.

इस बीच शो में सालों बाद वापसी करने को लेकर एक्टर ने क्या कुछ कहा है.

किरण विरानी के किरदार में वापसी करने पर क्या बोले जितेन लालवानी?

कई सालों बाद किरण विरानी की भूमिका में वापसी को लेकर जितेन ने कहा, “जब मैंने पहली बार किरण विरानी का किरदार निभाया था, तब मेरा अभिनय उस दौर की जरूरतों और अपेक्षाओं पर आधारित था. लेकिन अब जब मैं इस किरदार को दोबारा निभा रहा हूं, तो मेरी मानसिकता और विजन, दोनों बदल चुके हैं. समय और मैच्युरिटी ने मुझे किरदार को नए नजरिए से देखने का मौका दिया है.”

उनके अनुसार, यह किरदार दोहराने के बजाय उसे फिर से खोजने की प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में बिताए वर्षों ने उन्हें अपने किरदारों को गहराई और इमोशनल स्तर पर समझने की नई क्षमता दी है.

“किरण और मैं, दोनों विकसित हुए हैं”

जितेन का मानना है कि जैसे वह खुद एक कलाकार के रूप में विकसित हुए हैं, वैसे ही किरण विरानी का किरदार भी समय के साथ बदला है. शो में उनकी वापसी उन्हें किरदार के मूल सार को बनाए रखते हुए, उसे आज के दौर की सोच और भावनाओं के अनुरूप ढालने का अवसर देती है.

अभिनेता ने आगे बताया कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ सिर्फ पुराने शो का विस्तार नहीं है, बल्कि यह एक नया रूप है जो पुराने दर्शकों को यादों से जोड़ते हुए नई पीढ़ी को भी आकर्षित करेगा. निर्माताओं ने पुराने किरदारों को फिर से पेश करने के साथ-साथ कहानी में नए लेयर्स भी जोड़े हैं.

जितेन ने यह भी कहा कि इस बार उनका किरदार पहले से अलग होगा. यह दर्शाएगा कि किरण विरानी भी जीवन के साथ आगे बढ़े हैं, बदले हैं और आधुनिक पारिवारिक रिश्तों को समझते हैं.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव के ‘चाचा बना दीजिए’ वाले बयान पर फूटा पवन सिंह का गुस्सा, पावर स्टार बोले- मुंह दिखाना मुश्किल हो जाएगा