खेसारी लाल यादव के ‘चाचा बना दीजिए’ वाले बयान पर फूटा पवन सिंह का गुस्सा, पावर स्टार बोले- मुंह दिखाना मुश्किल हो जाएगा
 
Bhojpuri: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार भोजपुरी सितारों का जलवा खूब देखने को मिल रहा है. एक तरफ खेसारी लाल यादव चुनावी मैदान में उतरे हैं, तो दूसरी ओर पवन सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार कर रहे हैं. दोनों के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है.
हाल ही में खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह पर तंज कसते हुए कहा था कि “वो उन्हें चाचा बना दें.” यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसके बाद अब पवन सिंह ने इस पर अपना तीखा रिएक्शन दिया है. पावर स्टार ने क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.
पवन सिंह: “मुंह दिखाना मुश्किल हो जाएगा”
एक इंटरव्यू के दौरान जब पवन सिंह से खेसारी के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वो मेरे फैमिली मैटर से दूर रहें. खेसारी भाई, आप अपना काम करो और खूब आगे बढ़ो. लेकिन किसी के पारिवारिक मामले में मत बोला करो. अगर कोई मेरे मामले में मजे ले रहा है और इंसानियत दिखा रहा है, तो किसके अंदर कितनी इंसानियत है, ये मुझसे छिपा नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा, “कोई मेरे बारे में मजे ले रहा है और मैं भी उसके बारे में मजे लेना शुरू कर दूं, तो दुनिया में नहीं बल्कि घर में भी मुंह दिखाना मुश्किल हो जाएगा.”
पहले भी भिड़े थे दोनों भोजपुरी सितारे
यह पहली बार नहीं है जब खेसारी लाल यादव और पवन सिंह आमने-सामने आए हों. कुछ समय पहले खेसारी ने पवन सिंह को “नचनिया” कहकर निशाना साधा था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. हालांकि, पवन सिंह ने तब बेहद समझदारी से प्रतिक्रिया दी थी,
उन्होंने कहा था, “हर बात के दो मतलब निकाले जा सकते हैं. अगर किसी के मुंह से गलती से कोई शब्द निकल गया हो, तो उसे इतना बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. ‘नचनिया’ शब्द बुरा नहीं है, भगवान शिव भी तो नृत्य करते हैं.”
भोजपुरी इंडस्ट्री के इन दोनों दिग्गजों की बयानबाजी ने बिहार चुनावी माहौल को और भी दिलचस्प बना दिया है.
यह भी पढ़ें- Ankush Raja Bhojpuri Song: अंकुश राजा का नया भोजपुरी गाना ‘घात ऐ राजा’ रिलीज, हर शादीशुदा जोड़े को करेगा रिलेट