EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ ने दूसरे हफ्ते भी दिखाई दमदार पकड़, 120 करोड़ के क्लब में शामिल होते ‘स्त्री’ के पड़ी पीछे


Thamma Box Office Collection Day 14: मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ लगातार दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (आलोक), रश्मिका मंदाना (ताड़का) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (यक्षसन) मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं. फिल्म में वरुण धवन का स्पेशल कैमियो भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, जिसमें वे ‘भेड़िया’ और ‘स्त्री 2’ के अपने किरदार को दोहराते दिखते हैं.

फिल्म को अपने जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग, शानदार विजुअल्स और कलाकारों के परफॉर्मेंस के लिए काफी सराहना मिल रही है. इस बीच आइए फिल्म के 14वें दिन के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

थामा के 14वें दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘थामा’ ने रिलीज के 14वें दिन दोपहर 4 बजे तक लगभग ₹0.48 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई ₹120.78 करोड़ तक पहुंच चुकी है. यह आंकड़ा अर्ली है और शाम के शो के बाद इसमें बढ़ोतरी संभव है.

एमसीएचयू यूनिवर्स में तीसरे नंबर पर ‘थामा’

‘थामा’ अब मैडॉक सिनेमैटिक हॉरर यूनिवर्स (MCHU) की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. यह अब सिर्फ ‘स्त्री’ (₹129.83 करोड़) और ‘स्त्री 2’ (₹597.99 करोड़) से पीछे है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि रफ्तार ऐसे ही बनी रही तो आने वाले कुछ दिनों में यह ‘स्त्री’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ सकती है.

परेश रावल क्यों नहीं करते हॉरर फिल्में?

फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में एक्टर परेश रावल ने यह खुलासा किया था कि उन्होंने अपने करियर में अब तक हॉरर फिल्मों से दूरी क्यों बनाए रखी थी. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैंने कभी भूत-प्रेत वाली फिल्में नहीं कीं क्योंकि उनमें करने के लिए कुछ खास होता नहीं. सोचो, मैं जंगल में जा रहा हूं और सामने शेर आ जाए, तो क्या करोगे? जो करना है, वो तो शेर को करना है!”

यह भी पढ़ें- King में अपने डार्क किरदार को लेकर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- एक निर्दयी और खतरनाक हत्यारा है