झूठ बोलने पर एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल ने अभिषेक बजाज पर लगाए आरोप, अशनूर कौर संग रिश्ते पर भी किया कमेंट
Bigg Boss 19: बीते कई दिनों से अभिषेक बजाज इंटरनेट पर चर्चा में बने हुए है. एक तरफ वह घर में अशनूर कौर संग दोस्ती को लेकर सुर्खियों बटोर रहे है, वहीं बाहर उनकी एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल ने सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आकांक्षा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर अभिषेक पर झूठ बोलने, सच्चाई छिपाने और 21 साल की अश्नूर कौर के साथ नजदीकियां बढ़ाने पर निशाना साधा है.
एक्स-वाइफ ने लगाए कई आरोप
आकांक्षा ने अपने नोट में लिखा कि “अभिषेक सिर्फ दिखावे के लिए अच्छे बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन असल में वो वैसे नहीं हैं. अभिषेक हमेशा से झूठ बोलते आए हैं और लोगों के सामने सिर्फ वही कहते हैं जो लोग सुनना चाहते हैं. यही वजह थी कि हम दोनों का रिश्ता टूट गया. अभिषेक अपनी असली उम्र और शादी के बारे में छिपा रहे हैं. वो लोगों को धोखा दे रहे हैं. सलमान सर के सामने भी झूठ बोलने से नहीं हिचका रहे है. उनकी सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए.”

15 सालों से नहीं बदला बिहेवियर
आकांक्षा ने आगे लिखा कि “अभिषेक पिछले 15 सालों से एक ही तरह का व्यवहार करते आ रहे हैं. अब अभिषेक 21 साल की लड़की के साथ वही पुरानी कहानी दोहरा रहे हैं, जिससे वो पहले भी कई बार गुजर चुकी हैं. मैं बदला लेने या ड्रामा करने नहीं आई हूं, बस सच्चाई सामने आनी चाहिए.” आकांक्षा जिंदल का ये पोस्ट जब वायरल हुआ, तो अभिषेक बजाज ने भी चुप्पी तोड़ी और कहा, “वो एक सोशल पैरासाइट हैं, जिनमें न तो वैल्यू है न इंटीग्रिटी. जब मैं छोटा था, तब पहली बार प्यार हुआ था, लेकिन अब वो सब बीती बातें हैं.”
फैंस ने उठाए सवाल
आकांक्षा और अभिषेक के बयान के बाद कुछ यूजर्स ने आकांक्षा का समर्थन किया, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक फैन ने लिखा, “आकांक्षा ने वही कहा जो सबको सुनना चाहिए था, आखिर किसी ने तो सच्चाई बोली.” वहीं दूसरे ने लिखा, “अब जब अभिषेक बिग बॉस में अच्छा कर रहे हैं, तो वो बस अटेंशन चाहती हैं.” किसी ने लिखा, “अश्नूर अभी बहुत छोटी है, वो सिर्फ फ्रेंडली है, इसमें उसका कोई दोष नहीं.” वहीं कुछ लोग अभिषेक की बातों पर भी सवाल उठा रहे हैं कि “अगर वो उम्र और शादी को लेकर झूठ बोल रहे हैं, तो और क्या-क्या सच छिपा रहे हैं?”
ये भी पढ़ें: Ikkis Release Date: अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट का ऐलान, आलिया भट्ट की इस फिल्म के साथ होगा जबरदस्त क्लैश
ये भी पढ़ें: Ravi Kishan: ‘लापता लेडीज’ के लिए रवि किशन को मिली इंटरनेशनल पहचान, फिल्मफेयर के बाद दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से हुए सम्मानित
