Women’s World Cup 2025: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए ICC वूमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. करीब 49 साल के इंतजार के बाद भारत की बेटियों ने यह जीत हासिल की है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल बन गया है और हर कोई सभी प्लेयर्स को बधाई दे रहा है. इसी बीच बॉलीवुड में भी जश्न देखने को मिला है. सभी सेलिब्रिटी इस अपने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे है.
ऋतिक रोशन ने एक्स पर जीत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जीत गए, ऐतिहासिक! महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में पहली जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई. आगे भी कई जीत के लिए मेरा ढेर सारा प्यार और सम्मान.”
बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट किया, “जीत गये! भारतीय महिला क्रिकेट.. विश्व चैंपियन! आप हम सभी के लिए गौरव लेकर आई है, बधाई हो.”
बॉलीवुड और हॉलीवुड में धमाल मचा चुकी प्रियंका चोपड़ा ने भी इस जीत पर सभी को बधाई दी है और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, “मैं इन ब्लू हीरोज को देखकर बड़ी हुई हूं, आज रात, ये सभी उनके जैसे दिख रहे है. वर्ल्ड चैंपियन, बधाई हो टीम इंडिया.”
सुनील शेट्टी ने भी अपने इंस्ट्राग्राम पर इस जीत का जश्न मनाते हुए पोस्ट किया, “पसीना, हौसला, हिम्मत, सच्चा दी और इस तरह इतिहास चमक उठा! हमारी नीली वर्दी वाली महिलाओं ने वैभव का पीछा नहीं किया – उन्होंने उसे अपनाया. सपने देखने वाली हर छोटी बच्ची और हर भारतीय के लिए जोर से कहो – हम विश्व विजेता है.”
एक्टर सनी देओल ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “हिंदुस्तान जिंदाबाद! आज मेरी बहनों ने इतिहास रच दिया! पहली बार महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट में इंडिया की जीत, क्या कमाल कर दिखाया.”
अनुपम खेर ने भी मैच देखते हुए इसके जीत की वीडियो शेयर की, जिसमें वह बहुत खुश हो रहे है. उन्होंने लिखा, “जीत… जीत… जीत… भारत की जीत! भारत माता की जय! वंदे मातरम!”
अभिषेक बच्चन ने भी इस ऐतिहासिक जीत पर पोस्ट कर सभी महिला प्लेयर्स को बधाई दी.

अजय देवगन और श्रद्धा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम में स्टोरी के साथ इस जीत का जश्न मनाया.

इतना ही नहीं, बॉलीवुड के हर सितारों ने इस ऐतिहासिक क्षण को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है. करीना कपूर और कियारा आडवाणी ने भी सभी महिला खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी और गर्व महसूस किया.
करीब 49 साल बाद हुई जीत
बता दें, भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर यह खिताब जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 298 रन बनाए. शफाली वर्मा ने 78 गेंदों में शानदार 87 रन बनाए और दो विकेट भी झटके. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने कमाल दिखाते हुए 5 विकेट लिए और विरोधी टीम को 45.3 ओवर में 246 रनों पर समेट दिया. यह जीत बहुत खास है क्योंकि 1976 में पहली बार महिला टीम ने अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और करीब 49 साल बाद उन्होंने वह मुकाम हासिल किया जिसका सपना हर भारतीय ने देखा था.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल मलिक संग झगड़े में मालती चहर ने खोले पुराने राज? कहा- ‘मेरे पापा को भी पता है हम कब मिले है’
ये भी पढ़ें: King Movie: जन्मदिन पर शाहरुख खान के फैंस को मिला तोहफा, ‘किंग’ फिल्म के टाइटल रिवील वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया बवाल