EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

प्रियंका चाहर चौधरी बनेगी नागिन, पहला लुक देख फैंस हो जाएंगे खुश, एक्ट्रेस ने कहा- एकता मैम ने वादा निभाया



Naagin 7: शो ‘नागिन’ का आने वाला सीजन 7 को लेकर लेटेस्ट अपडेट आ गया है. एकता कपूर के शो में नागिन कौन बनेगी इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ था. अब इससे पर्दा हट गया है. प्रियंका चाहर चौधरी नागिन 7 में लीड रोल निभा रही है. इसकी घोषणा ‘बिग बॉस 19’ के सेट पर सलमान खान की उपस्थिति में की गई. नागिन 7 से उनका पहला लुक भी रिवील हो गया है, जिसे देखकर फैंस खुश हो जाएंगे. एक्ट्रेस ने नागिन बनने पर अब रिएक्ट किया है.

प्रियंका चाहर चौधरी ने नागिन 7 में काम करने पर अपनी दिल की बात कही

एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने नागिन 7 में अपनी कास्टिंग को लेकर कहा, मुझे याद है कि वह पल बिग बॉस 16 में जब एकता मैम ने मुझसे कहा था कि उन्हें अगली नागिन मिल गई है. उनका यह वादा निभाना तथा मुझे इस विरासत के लिए चुनना सचमुच एक सम्मान की बात है. नागिन की दुनिया की कमान संभालना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसे निभाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगी. सलमान सर और लाखों दर्शकों के सामने नागिन के रूप में प्रकट होना किसी नियति की योजना से कम नहीं लगता. मैं निर्माताओं की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे एक ऐसी कहानी दी जो इतिहास में सचमुच एक मनोरंजक कहानी के रूप में दर्ज हो रही है.

कलर्स टीवी पर आएगा नागिन 7

साल 2015 में नागिन शुरू हुआ था. अब तक नागिन शो का हिस्सा मौनी रॉय, सुरभि चंदना, अदा खान, तेजस्वी प्रकाश, निया शर्मा, जैस्मीन भसीन, रश्मि देसाई, अनीता हसनंदानी रह चुकी हैं. इन्हें नागिन शो ने बहुत लोकप्रियता दिलाई है और एक पहचान दी है. अब अगली नागिन प्रियंका चाहर चौधरी है. नागिन 7 कलर्स टीवी पर आएगा. हालांकि मेकर्स ने प्रीमियर डेट अनाउंस नहीं की है अभी तक. इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा.

यह भी पढें- Thamma Box Office Records: आयुष्मान खुराना की फिल्म का जादू अब भी बरकरार, बनाया नया रिकॉर्ड, इन 2 बड़ी फिल्मों को दी मात

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Collection: अपनी ही फिल्म जॉली एलएलबी 2 का रिकॉर्ड जॉली एलएलबी 3 ने किया चकनाचूर, 43वें दिन मूवी ने किया इतना कलेक्शन