EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘बाहुबली’ का जादू, तीन दिन में तोड़ा हॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड, बनी 5वीं सबसे बड़ी री-रिलीज


Baahubali The Epic Box Office Records: ‘बाहुबली द एपिक’ ने बॉक्स ऑफिस पर 31 अक्टूबर को री-रिलीज के साथ ही तगड़ी शुरुआत की है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 9.65 करोड़ का शानदार कलेक्शन दर्ज करते हुए री-रिलीज फिल्मों की टॉप लिस्ट में जगह बना ली है.

यह अब हॉलीवुड की पॉपुलर मूवी ‘टाइटैनिक 3D’ को पछाड़ते हुए पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्म बन गई है. अब इसका अगला टारगेट रणबीर कपूर की री-रिलीज फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ को पीछे छोड़ना है. हालांकि, शुरुआती रफ्तार को देखते हुए यह टारगेट दूर नहीं दिख रहा. आइए पूरी रिपोर्ट बताते हैं.

‘बाहुबली द एपिक’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट

Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन रात 7 बजे तक 4.02 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद इसका अबतक का कुल कलेक्शन ₹22.12 करोड़ तक पहुंचा है. हालांकि, फाइनल रिपोर्ट आने पर इसमें थोड़ा बदलाव संभव है.

दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (₹ करोड़)
डे 0 (पेड प्रिव्यू) 1.15
डे 1 9.65
डे 2 7.10
डे 3 4.02 (Early Reports)
कुल 22.12 करोड़

वर्ल्डवाइड चढ़ा ‘बाहुबली’ का बुखार

एस.एस. राजामौली की यह री-एडिटेड फिल्म भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में एक बार फिर ‘बाहुबली’ का बुखार चढ़ा रही है. दोनों फिल्मों बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली: द कन्क्लूजन को जोड़कर बनाई गई इस 3 घंटे 45 मिनट की ‘एडिटेड फिल्म’ ने पहले ही दिन 19.50 करोड़ रुपये का ग्लोबल बिजनेस दर्ज किया है.

‘बाहुबली द एपिक’ बनी पांचवीं सबसे बड़ी री-रिलीज फिल्म

अब तीसरे दिन ‘बाहुबली द एपिक’ हॉलीवुड फिल्म ‘टाइटैनिक 3D’ को पीछे छोड़ते हुए अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्मों की लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है. कमाई के अनुसार, टॉप री-रिलीज फिल्में इस तरह हैं-

फिल्म कुल कमाई (₹ करोड़)
सनम तेरी कसम 41.94
तुम्बाड 38
गिल्ली 26.5
ये जवानी है दीवानी 26
बाहुबली द एपिक 22.12 (Early Reports)
टाइटैनिक 3D 18
शोले 3D 13
लैला मजनू 11.59

यह भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection: 13वें दिन पास या फेल? हर्षवर्धन-सोनम की फिल्म का दर्शकों पर चढ़ा जूनून, बजट से दोगुनी हुई कमाई