EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आम्रपाली दुबे-दिनेश लाल यादव की ‘चीख’ का धमाकेदार फर्स्ट लुक आउट, पुलिस की वर्दी में दिखे निरहुआ का रौबदार अंदाज


Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक बार फिर पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. दोनों की नई भोजपुरी फिल्म ‘चीख़’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Global Music Junction Bhojpuri के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर जारी इस पोस्टर में आम्रपाली दुबे का डर और हैरानी से भरा चेहरा दिखाई दे रहा है. जबकि निरहुआ दो अलग-अलग लुक्स में नजर आ रहे हैं. इस बीच आइए आपको इस अपकमिंग फिल्म की पूरी डिटेल्स देते हैं.

यहां देखें फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर-

चीख़ के फर्स्ट लुक पोस्टर की खासियत

चीख़ फिल्म के जारी किए गए पोस्टर में निरहुआ दो लुक में हैं. पुलिस की वर्दी में और दूसरा एक्शन मोड में, जहां वे पिस्तौल ताने गुस्से में खड़े हैं. पोस्टर के बैकग्राउंड में उड़ते हुए कुछ लोगों की झलक भी देखने को मिल रही है, जो फिल्म के एक्शन और थ्रिलर टोन की झलक देती है.

फैंस इस पोस्टर को देखकर काफी उत्साहित हैं. एक यूजर ने लिखा, “लगता है ये हॉरर-कॉन्सेप्ट फिल्म है.” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “पोस्टर देखकर लग रहा है कि फिल्म में सस्पेंस और एक्शन दोनों भरपूर होंगे.”

फिल्म के निर्माता और निर्देशक

फिल्म ‘चीख’ के निर्माता हैं सुधीर सिंह और अभिषेक कुमार पांडे, जबकि निर्देशन की कमान धीरज ठाकुर संभाल रहे हैं.

आम्रपाली दुबे और निरहुआ का पिछला काम

आम्रपाली दुबे और निरहुआ आखिरी बार साथ ‘छठ व्रत’ नाम के एक म्यूजिक वीडियो एल्बम में नजर आए थे, जिसकी इमोशनल कहानी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. इस वीडियो में आम्रपाली ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जो श्रद्धा और आस्था से व्रत रखकर परिवार की रक्षा करती है.

कुल मिलाकर ‘चीख’ का फर्स्ट लुक देखकर साफ है कि यह फिल्म एक्शन, इमोशन और सस्पेंस से भरपूर होगी, जिसमें निरहुआ एक नए अवतार में दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें- Ankush Raja Bhojpuri Song: अंकुश राजा का नया भोजपुरी गाना ‘घात ऐ राजा’ रिलीज, हर शादीशुदा जोड़े को करेगा रिलेट