Anupama: ईशानी को मरने से बचाएगा ये शख्स, कोठारी परिवार के इस सदस्य के प्यार में पागल हुई काव्या की बेटी
Anupama: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि ईशानी की हालत सुधर जाती है और वह खतरे से बाहर आती है. पाखी अपनी मां को बताती है कि वरुण, ईशानी को परेशान कर रहा था. पाखी कहती है कि वरुण ने ईशानी के साथ बदतमीजी की थी और इस वजह से उसने उसे थप्पड़ मारा था. साथ ही वरुण को ईशानी से दूर रहने के लिए कहा था. पाखी बताती है वरुण, ईशानी को ब्लैकमेल कर रहा है और इस वजह से वह उसे पैसे दे देगी. अनु उसे पैसे देने से रोकती है और उसे समझाती है कि उसे वरुण को सबक सिखाना चाहिए.
ईशानी को राजा को फंसाने की कोशिश की
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि ईशानी, अनु से पूछती है कि उसे क्यों बचाया. अनु उसे शांत कराती है. ईशानी कहती है कि उसे वरुण से प्यार करने का पछतावा है. अनु उसे ज्यादा स्ट्रेस नहीं लेने के लिए कहती. अनु, ईशानी को अपने आत्मसम्मान के लिए लड़ने के लिए कहती है. ईशानी काफी इमोशनल हो जाती है और सबको बताती है कि राजा निर्दोष है और उसने उसे फंसाने की कोशिश की थी. दूसरी तरफ प्रेम घर लौटता है और राही उससे शिकायत कहती है कि उसका फोन नहीं लग रहा था. राही उससे कहती है कि उसे जब उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, वह वहां नहीं था. प्रेम उससे माफी मांगता है.
सबके सामने आया माही के दिल का हाल
राही को लगता है कि प्रेम उससे कुछ छिपा रहा है. प्रेम इस बात से इनकार करता है, लेकिन राही का शक खत्म नहीं होता. अनुपमा, परी से मिलकर उसे बताती है कि राजा ने कुछ नहीं किया. परी उसकी बात मानने से इनकार कर देती है. परी कहती है कि उसके वहां पर ना होने पर राजा, परी के साथ घूम रहा था. वह दोनों को माफ करने से इनकार कर देती है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तोशू भाई दूज मनाने से मना कर देता है. अंश भी कहता है कि वह भाई दूज नहीं मनाएगा. पराग पूछता है कि वह ऐसा क्यों कह रहा. अंश सबके सामने बता देता है कि माही, गौतम से प्यार करती है. ये सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है.
यह भी पढ़ें- Anupama: शाह हाउस में छाएगा मातम, समर के बाद अब इसकी होगी मौत? मुंबई नहीं जा पाएगी अनुपमा
The post Anupama: ईशानी को मरने से बचाएगा ये शख्स, कोठारी परिवार के इस सदस्य के प्यार में पागल हुई काव्या की बेटी appeared first on Prabhat Khabar.