Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का वीकेंड का वार आज काफी धमाकेदार होने वाला है. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें सलमान खान ने तान्या मित्तल और नीलम गिरी को सबके सामने जोरदार फटकार लगाई क्योंकि उन दोनों ने अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग की थी. कुछ हफ्ते पहले दोनों ने अशनूर को “मोटी”, “डायनासोर”, “हाथी” और “फुग्गे जैसी शक्ल वाली” कहकर मजाक उड़ाया था. सलमान खान को जब ये बात पता चली, तो उन्होंने वीकेंड का वार एपिसोड में ही दोनों को सबक सिखा दिया.
सलमान ने लगाई तान्या-नीलम को फटकार
एपिसोड में सलमान ने सबसे पहले दोनों से पूछा, “आपकी राय क्या है अशनूर को लेकर?” नीलम ने कहा, “अच्छी लग रही हैं,” और तान्या ने मुस्कुराते हुए बोला, “बिलकुल प्रिंसेस जैसी लग रही हैं.” लेकिन सलमान ने तुरंत दोनों को रोकते हुए कहा, “अच्छा, नीलम आपको अपनी चुगली पर बहुत गर्व है. अब क्यों नहीं बोल रही है. तान्या, आपने कहा, हाथी, डायनासोर, मोटी और फग्गे जैसी शक्ल वाली. ये हक किसने दिया आपको बोलने का?” इसके बाद अशनूर इमोशनल होते हुए तान्या को कहती है, ‘शेम ऑन यू तान्या”. सलमान खान के यह कहते ही माहौल बहुत गर्म और शांत हो गया.
गौहर खान ने तान्या को लेकर कही ऐसी बात
इसी बीच, गौहर खान ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तान्या को फटकार लगाते हुए कहा, “शुरू में मुझे तान्या बहुत सिंपल और ड्रामे वाली लगी थी, लेकिन जिस तरह से उसने अशनूर के पीछे उसकी बॉडी का मजाक उड़ाया, वो बहुत ही घटिया था. किसी को ‘हाथी’ कहना, ‘21 साल की नहीं लगती’ बोलना या उसके वजन पर टिप्पणी करना बहुत शर्मनाक है. हर किसी को हक है खुद को खूबसूरत दिखाने का. लेकिन अगर आप किसी और को नीचा दिखाकर खुद को सुंदर साबित करना चाहती हैं, तो असल में आप सुंदर नहीं हैं. सुंदरता सिर्फ चेहरे में नहीं, सोच में होती है.”
ये भी पढ़ें: Baahubali The Epic Box Office Records: पहले दिन ही हिट हुई प्रभास की ‘बाहुबली: द एपिक’, झटके में ओपनिंग डे पर इन 33 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: Baahubali The Epic Box Office Records: बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली द एपिक’ की दहाड़, री-रिलीज में तोड़े 6 फिल्मों के रिकॉर्ड