EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली द एपिक’ की दहाड़, री-रिलीज में तोड़े 6 फिल्मों के रिकॉर्ड


Baahubali The Epic Box Office Records: एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली द एपिक को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है. 31 अक्टूबर को फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो गई. प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज स्टारर फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई की. इसके साथ ही मूवी ने सभी री-रिलीज फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को मात दे दी. लिस्ट में कौन-कौन सी मूवी है आपको बताते हैं.

बाहुबली द एपिक ने गब्बर सिंह-गिल्ली का तोड़ा रिकॉर्ड

सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म बाहुबली द एपिक ने ओपनिंग डे पर 10.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने री-रिलीज होने पर जिन-जिन मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ा है, उनके कलेक्शन के बारे में आपको बताते हैं. इस लिस्ट में सबसे आगे फिल्म ‘गब्बर सिंह’ है, जिसमें पवन कल्याण थे. फिल्म 2012 में सबसे पहले रिलीज हुई और इसके बाद उसे साल 2024 में दोबारा रिलीज किया गया. तब मूवी ने 5.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसका रिकॉर्ड बाहुबली द एपिक ने तोड़ दिया. इसके बाद फिल्म ‘गिल्ली’ है जो सबसे पहले साल 2004 में रिलीज हुई थी. इसे दोबारा से साल 2024 में दोबारा मेकर्स ने रिलीज किया, जिसने ओपनिंग डे पर 4.87 करोड़ रुपये की कमाई की.

बाहुबली द एपिक ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ जब पहली बार साल 20218 में रिलीज हुई तब इसे दर्शकों ने नकार दिया. दोबारा साल 2024 में रिलीज होने पर मूवी ने ओपनिंग डे पर 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि रणबीर कपूर- दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ ने दोबारा रिलीज होने पर पहले दिन 1.20 करोड़ कमाए. हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’इसी साल 7 फरवरी को दोबारा से रिलीज किया गया, जिसने ओपनिंग डे पर 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके अलावा मूवी फिल्म लैला मजनू ने री-रिलीज पर ओपनिंग डे पर 30 लाख रुपए का कलेक्शन किया था. इन फिल्मों के ओपनिंग डे के रिकॉर्ड को बाहुबली द एपिक ने चकनाचूर कर दिया.

यह भी पढ़ें- Baahubali: The Epic X Review: प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ रिलीज के साथ ही एक्स पर छाया, फैंस इस 1 सीन को कर रहे बार-बार शेयर