EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

खूबसूरती ही नहीं, संपत्ति में भी धनी हैं ऐश्वर्या राय, देखें नेट वर्थ से लेकर लग्जीरियस लाइफस्टाइल की डिटेल्स


Aishwarya Rai Net Worth: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्रियों में से एक, ऐश्वर्या राय बच्चन आज (1 नवंबर 2025) अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. मिस वर्ल्ड 1994 का ताज जीतने के बाद उन्होंने न सिर्फ अभिनय की दुनिया में सफलता हासिल की, बल्कि अपनी मेहनत और समझदारी से अपार संपत्ति भी कमाई है. अब इस खास मौके पर हम उनके नेट वर्थ, ब्रांड एंडोर्समेंट और लग्जरी लाइफस्टाइल पर एक नजर डालते हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन कितनी संपत्ति की मालकिन हैं? (Aishwarya Rai Net Worth)

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन की अनुमानित नेट वर्थ ₹900 करोड़ है, जिससे वह जूही चावला के बाद भारत की दूसरी सबसे अमीर अभिनेत्री बन गई हैं. उनकी संपत्ति फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट, बिजनेस इन्वेस्टमेंट्स और रियल एस्टेट से आती है.

फिल्मों से होती है अपार कमाई (Aishwarya Rai Fees)

अपने दमदार अभिनय और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस के कारण ऐश्वर्या बॉलीवुड की सबसे अधिक फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्रियों में शामिल हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, वह प्रति फिल्म ₹10 करोड़ तक चार्ज करती हैं.

ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापन (Brand endorsement and Advertisement)

ऐश्वर्या न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक पॉपुलर चेहरा हैं. वह कई लग्जरी ब्रांड्स जैसे L’Oréal, Longines, Coca-Cola आदि की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं. वह ब्रांड प्रमोशन से ₹6-7 करोड़ प्रति प्रोजेक्ट कमाती हैं.

लक्जरी लाइफस्टाइल और प्रॉपर्टी (Aishwarya Rai Lifestyle and Property)

रियल एस्टेट में भी ऐश्वर्या के पास बेहतरीन निवेश हैं. वह मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान बंगले में रहती हैं जिसकी कीमत ₹50 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है. इसके अलावा, उनके पास दुबई के जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स (Sanctuary Falls) में एक शानदार विला भी है, जो उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल का सबूत है.

सफल बिजनेसवुमन भी हैं एक्ट्रेस (Aishwarya Rai Business Women)

फिल्मों और विज्ञापनों के अलावा, ऐश्वर्या ने कई स्मार्ट निवेश भी किए हैं. इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो और बिजनेस वेंचर्स के कारण उन्हें बॉलीवुड की सबसे सफल बिजनेसवुमन में गिना जाता है.

ऐश्वर्या राय बच्चन का वर्क फ्रंट (Aishwarya Rai Workfront)

एक्ट्रेस आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन: भाग 2’ (2023) में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने नंदिनी और मंदाकिनी देवी की भूमिका निभाई थी. फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों से सराहना मिली थी.

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Box Office: वर्ल्डवाइड ही नहीं, भारत में भी ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ‘छावा’ के लाइफटाइम को छोड़ा पीछे, टोटल कलेक्शन चौंकाने वाले