EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सद्गुरु ने रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका पर दी प्रतिक्रिया, रावण बने यश को लेकर भी कह दी ये बात


Sadhguru on Ramayana: नितेश तिवारी ने अपनी भव्य पौराणिक फिल्म ‘रामायण’ के लिए जब रणबीर कपूर को भगवान राम की भूमिका में चुना, तो फैंस बेहद उत्साहित हुए. हालांकि, कई लोगों ने रणबीर के पिछले ऑनस्क्रीन किरदारों और उनके विवादों का हवाला देते हुए इस कास्टिंग पर सवाल भी उठाए.

हाल ही में रिलीज हुए ‘रामायण: भाग 1’ के टीजर में रणबीर कपूर का पहला लुक देखने के बाद कुछ दर्शकों की राय बदली, लेकिन अभी भी कई लोग उन्हें राम, साईं पल्लवी को सीता और यश को रावण के रूप में देखने को लेकर संशय में हैं. अब इस पर आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.

सद्गुरु ने रामायण में रणबीर कपूर के राम वाले किरदार पर क्या कहा?

फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा ने सद्गुरु से बातचीत के दौरान बताया कि रणबीर की कास्टिंग पर मिली नकारात्मक प्रतिक्रियाएं ठीक नहीं हैं. इस पर सद्गुरु ने कहा, “यह किसी अभिनेता के पिछले किरदारों पर निर्णय देना सही नहीं है. अगर रणबीर कपूर ने भगवान राम की भूमिका निभाई है, तो इसका मतलब यह नहीं कि वे असली राम हैं. वे एक प्रोफेशनल अभिनेता हैं. कल को वह किसी और फिल्म में रावण का किरदार भी निभा सकते हैं.”

यश के लिए सद्गुरु ने क्या कहा?

जब आगे बातचीत का विषय यश की ओर मुड़ा, जो फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे हैं, तो सद्गुरु ने कहा, “यश एक बेहद सुंदर इंसान हैं.”

इस पर निर्माता नमित मल्होत्रा ने सहमति जताते हुए कहा, “यश देश के सबसे प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स में से एक हैं. हम रावण के सभी पहलुओं, उनकी भक्ति, उनकी गहराई और उनके व्यक्तित्व को दिखाना चाहते हैं, जिसे सिर्फ यश जैसे अभिनेता ही निभा सकते हैं.”

बता दें कि रामायण: भाग 1 दिवाली 2026 को सिनेमाघरों में आएगा, उसके बाद रामायण: भाग 2 दिवाली 2027 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Thamma में अपने किरदार ‘ताड़का’ को लेकर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- दिलचस्प प्रजाति की तरह है