EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अभीरा और अरमान पर पत्थर कौन चलाएगा? वीडियो लीक होने पर ये शख्स होगा सबसे ज्यादा खुश


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा वीडियो लीक होने से काफी परेशान होंगे. अभीरा, अरमान से पूछता है कि वह क्या कर रही है. अभीरा कहती है कि वह इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मेल कर रही. अरमान कहता है कि इसमे बहुत वक्त लग जाएगा. दूसरी तरफ मायरा दोनों को एआई से बना कर एक फोटो दिखाती है. अभीरा उसपर गुस्सा करती है कि वह अपने दोस्तों और शिक्षकों को बेवकूफ बनाने के लिए नकली तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकती. मायरा कहती है कि उसने सिर्फ मस्ती के लिए ऐसा किया है.

मायरा पर क्यों गुस्सा करेगी अभीरा?

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा, मायरा पर गुस्सा करती है कि और कहती है कि इस फोटो को कोई भी असली मान सकता है. अरमान उसे शांत कराता है और मायरा को स्कूल ट्रिप के लिए तैयार करता है. अभीरा, अरमान से कहती है कि उनका वीडियो भी सबने असली मान लिया होगा और ऐसे में वह कैसे साबित कर पाएंगे कि वह निर्दोष है. दूसरी तरफ तान्या वह वीडियो देखकर कहती है कि ये फेक है क्योंकि अभीरा और अरमान पब्लिक में ऐसा कुछ नहीं करेंगे. कृष कहता है कि वीडियो रियल है और दोनों कुछ भी कर सकते हैं.

अभीरा और अरमान पर पत्थर कौन चलाएगा?

अभीरा और अरमान, मायरा को स्कूल ट्रिप के लिए भेजते हैं. अभीरा कहती है कि अच्छा है मायरा को उसके बारे में नहीं पता चला. मायरा उन दोनो से पूछती है कि वह इतने परेशान क्यों दिख रहे हैं. मायरा कहती है कि वह जल्दी से बड़ी होकर उनकी सारी समस्याओं का समाधान करना चाहती है. अभीरा उसे ट्रिप पर एंजॉय करने के लिए कहती है. दूसरी तरफ वरुण, सिड और उनके दोस्त वह वीडियो वायरल होने के बाद उससे पैसे कमाने का प्लान बनाते हैं. कियारा वीडियो देख लेती है. कावेरी उससे पूछती है क्या है उस वीडियो में. वह कृष को वीडियो चलाने के लिए कहती है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कोर्ट में अभीरा और अरमान को लोग बेशर्म कहते हैं और भीड़ उनपर पत्थर फेंकती है.

यह भी पढें– Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा- अरमान का वीडियो देखकर ये शख्स होगा शॉक्ड, इस वजह से डिप्रेशन में चली जाएगी मायरा

यह भी पढ़ें– Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Entry: सीरियल में होगी नये शख्स की एंट्री, अभीरा और अरमान के रोमांटिक पल का वीडियो होगा लीक