Thamma में अपने किरदार ‘ताड़का’ को लेकर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- दिलचस्प प्रजाति की तरह है
Rashmika Mandanna on Thamma: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, जो इन दिनों अपनी हालिया रिलीज ‘थामा’ की शानदार सफलता का आनंद ले रही हैं, ने अपने किरदार ताड़का और इस काल्पनिक दुनिया के इमोशनल पहलुओं के बारे में खुलकर बात की है. आईएएनएस से बातचीत में रश्मिका ने बताया कि उन्होंने इस किरदार को निभाते समय मानवीय भावनाओं से जुड़ने की कोशिश की. आइए बताते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा है.
थामा में अपने किरदार को लेकर क्या बोलीं रश्मिका मंदाना?
रश्मिका मंदाना ने इंटरव्यू में कहा, “मुझे एहसास हुआ कि ताड़का बस भावनाओं को महसूस करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि वह लंबे समय से जीवित है और जंगल में रही है. उसके लिए इंसान और उनकी भावनाएं एक नई और दिलचस्प प्रजाति की तरह हैं. जब वह किसी को रोते या हंसते देखती है, तो उसे आश्चर्य होता है. जैसे, ‘अच्छा, इंसान ऐसे मुस्कुराते हैं.’”
रश्मिका ने आगे कहा कि “मैंने सोचा, अगर एक जानवर को इंसान बना दिया जाए, तो वह यही सीखेगा कि कैसे महसूस करना है. ताड़का के लिए रोना स्वाभाविक नहीं है, इसलिए वह बस चीख सकती है और यही उसकी ताकत है. हमने कहानी को उसी इमोशन के इर्द-गिर्द गढ़ा है.”
फिल्म की खासियत
“थामा” में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म एक काल्पनिक वैम्पायर यूनिवर्स पर आधारित है, जो मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) का हिस्सा है. फिल्म “भेड़िया”, “स्त्री” और “मुंज्या” की कहानी से भी जुड़ती है. इसमें आयुष्मान एक पत्रकार की भूमिका में हैं, जो वैम्पायर रश्मिका और नवाजुद्दीन के बीच के सत्ता संघर्ष में फंस जाता है.
रश्मिका मंदाना वर्क फ्रंट
‘थामा’ के बाद, रश्मिका अब अपनी अगली तेलुगु रोमांटिक फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ की रिलीज की तैयारी में हैं, जिसमें उनके साथ दीक्षित शेट्टी नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन राहुल रवींद्रन ने किया है और यह 7 नवंबर 2025 को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. इसके अलावा, रश्मिका ‘कॉकटेल 2’ और ‘मायसा’ जैसी मच अवेटेड फिल्मों में भी दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ें: Mamta Kulkarni: “दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं”, ममता कुलकर्णी ने अंडरवर्ल्ड डॉन का किया बचाव, बोलीं- बम धमाके में शामिल नहीं रहा