EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड ‘स्पिरिट’ की स्टार कास्ट हुई रिवील, लिस्ट में बड़े नाम शामिल


Spirit Star Cast: सुपरस्टार प्रभास के जन्मदिन पर हाल ही में निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपने फैंस को एक खास सरप्राइज दिया. ‘एनिमल’ के बाद अपनी अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर चर्चा में बने संदीप रेड्डी वांगा ने इस मौके पर फिल्म की साउंड स्टोरी जारी की, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस दो मिनट के ऑडियो से प्रभास के किरदार की एक झलक मिली, जो अपनी गूंजती आवाज और रहस्यमयी बातचीत से फैंस को उत्सुक कर रहे हैं. साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट भी अब सामने आ गई है, जिसके बारे में डिटेल आपको बताते हैं.

साउंड स्टोरी ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

संदीप रेड्डी वांगा के जारी किए गए इस साउंड स्टोरी में प्रभास एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका में हैं, जिसका अतीत रहस्यों से भरा है. शुरुआत में प्रकाश राज की आदेश भरी आवाज सुनाई देती है, “यह कौन है? यह तुम्हारा परेड ग्राउंड नहीं है. जल्दी चलो.”

इसके बाद एक्साइटमेंट बढ़ता जाता है, जब वह कहते हैं, “मैंने उसके बारे में सुना है… वर्दी पहने या नहीं, उसका एक रवैया है.” और फिर आता है वह पल जिसने फैंस को झकझोर दिया. प्रभास की शांत लेकिन सिहरन पैदा करने वाली आवाज, “मिस्टर सुपरिंटेंडेंट, मुझे बचपन से ही एक बुरी आदत रही है…”

इस आखिरी शब्द के बाद फैंस सोशल मीडिया पर प्रभास के किरदार के बारे में अटकलें लगा रहे हैं कि क्या वह नायक है या कुछ और?

स्पिरिट की स्टार कास्ट

साउंड स्टोरी के अंत में फिल्म की कास्ट भी रिवील हुई. जिसमें प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी, प्रकाश राज, कंचना और विवेक ओबेरॉय जैसे एक्टर्स शामिल हैं. विवेक ओबेरॉय इस फिल्म से लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. जबकि प्रकाश राज हाल ही में ‘दे कॉल हिम ओजी’ में नजर आए थे.

‘स्पिरिट’ को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मंदारिन, जापानी और कोरियाई सहित कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जिससे यह प्रभास की अब तक की सबसे बड़ी पैन-ग्लोबल रिलीज मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Thamma: आयुष्मान खुराना ने फिल्म की कमर्शियल सफलता पर तोड़ी चुप्पी, बोले- बड़ी मान्यता होती है