EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जय भानुशाली संग तलाक के खबरों पर माही विज ने लगाया ब्रेक, झूठी कहानियां बनाने वालों को दी सख्त चेतावनी


Mahhi Vij: टीवी की पॉपुलर जोड़ी जय भानुशाली और माही विज पिछले कुछ दिनों से अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि दोनों ने शादी के 14 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया है. लेकिन अब माही विज ने खुद इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है और इस तरह की खबरों को पूरी तरह फर्जी बताया है.

सोशल मीडिया पर फैल रही थी अफवाह

हाल ही में एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने जय और माही की एक तस्वीर शेयर करते हुए यह दावा किया कि दोनों ने तलाक के पेपर पर साइन कर दिए हैं और अब वे अलग हो चुके हैं. पोस्ट में लिखा था कि दोनों के बच्चों की कस्टडी का भी फैसला हो गया है. इतना ही नहीं, रिपोर्ट में “सोर्स” का हवाला देते हुए कहा गया कि यह जोड़ा जुलाई-अगस्त 2025 में आधिकारिक तौर पर अलग हो गया था. जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, माही विज ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने उस इंस्टाग्राम पोस्ट पर जाकर कमेंट किया, “झूठी कहानियां”. आगे उन्होंने लिखा, इस तरह की फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगी.

माही के कमेंट ने बढ़ाई हलचल 

उन्होंने आगे साफ कहा कि उनकी शादी ठीक चल रही है और सोशल मीडिया पर जो भी खबरें फैलाई जा रही हैं, वे बिलकुल गलत हैं. इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच हलचल मच गई थी. बहुत से लोगों ने जय और माही की शादी को लेकर चिंता जताई, वहीं कुछ ने इस खबर को सच्चा मानकर तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा था कि जय और माही के बीच लंबे समय से चीजें ठीक नहीं चल रही थी और दोनों ने अलग रहने का फैसला पहले ही कर लिया था. भरोसे की कमी उनकी शादी में तनाव की वजह बनी. लेकिन अब माही के बयान ने सारी अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया है.

एक इंटरव्यू में क्या कहा था माही विज ने? 

इसके अलावा माही विज ने अपने पुराने इंटरव्यू में यह बात कही थी कि समाज आज भी सिंगल मदर्स और डिवोर्स को बहुत अलग नजर से देखता है. लोग अक्सर यह सोच लेते हैं कि अगर किसी का तलाक हुआ है, तो जरूर कोई बड़ी लड़ाई या ड्रामा हुआ होगा. माही ने कहा था कि हर इंसान को अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने का हक है.

ये भी पढ़ें: Thamma Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ ने मारी सेंचुरी, 9 दिनों में ही 100 करोड़ी क्लब में बनाई जगह

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: घरवालों के साथ झगड़े के बाद कैप्टन मृदुल का छलका दर्द, कहा- ‘इन लोगों ने मुझे कमजोर कर दिया है’