EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘बाहुबली द एपिक’ ने मचाया धमाल, रिलीज से पहले ही थिएटर्स में लगी भीड़, एडवांस बुकिंग में हुई करोड़ों की बारिश


Baahubali The Epic Advance Booking: साउथ सुपरस्टार प्रभास और डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की जोड़ी एक बार फिर बड़ा धमाका करने वाली है. भारतीय सिनेमा की सबसे ऐतिहासिक फिल्म ‘बाहुबली’ अब एक नए रूप में फिर से सिनेमाघरों में लौट रही है, जिसका नाम है ‘बाहुबली: द एपिक – वन एपिक कट’. इस फिल्म में ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ दोनों फिल्मों को मिलाकर एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव तैयार किया गया है. यह फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. 

रिलीज से पहले हुई तगड़ी कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की बुकिंग शुरू होते ही 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की टिकटें बिक चुकी है. हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों में शो खुलते ही ‘हाउसफुल’ के बोर्ड लग गए. हर घंटे करीब 5000 से ज्यादा टिकटें बिक रही हैं, जो किसी भी री-रिलीज फिल्म के लिए एक नया रिकॉर्ड है. सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेशों में भी बाहुबली का जादू छाया हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर अमेरिका में इस फिल्म ने करीब 1.6 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है. वर्ल्डवाइड प्री-सेल्स मिलाकर अब तक फिल्म ने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है.

फिल्म की स्टारकास्ट और टीम

‘बाहुबली: द एपिक’ को डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है. फिल्म में प्रभास के साथ राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से फिल्म को यादगार बना दिया था. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. किसी भी री-रिलीज फिल्म की ऐसी एडवांस बुकिंग, उसके लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. 

ये भी पढ़ें: OTT Release This Week 27-31 October: अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर दस्तक देने जा रही ये शानदार फिल्में-सीरीज, देखिए पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: Jay Bhanushali: तलाक की खबरों के बीच जय भानुशाली ने शेयर किया वीडियो, माही विज के कमेंट ने खींचा फैंस का ध्यान