EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हर्षवर्धन राणे की फिल्म आठवें दिन 50 करोड़ के करीब, तोड़ा अजय देवगन की रोमांटिक-कॉमेडी का लाइफटाइम रिकॉर्ड


Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Day 8: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाद रंधावा, सचिन खेडेकर और अनंत नारायण महादेवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं.

फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतते हुए लगातार आठ दिनों से अच्छी कमाई दर्ज की है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ के साथ रिलीज होने के बावजूद, यह फिल्म अपने रोमांटिक कंटेंट और इमोशनल अपील की वजह से स्थिर बनी हुई है. साथ ही आठ दिनों में इसने अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ के भारतीय लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. आइए पूरी रिपोर्ट बताते हैं.

एक दीवाने की दीवानीयत के आठवें दिन की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने रिलीज के आठवें दिन (मंगलवार) शाम 6 बजे तक ₹2.25 करोड़ की कमाई की. इसके साथ फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन ₹47.25 करोड़ तक पहुंच गया है. उम्मीद की जा रही है कि यह आंकड़ा रात तक और बढ़ेगा.

30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ के 47.03 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.

एक दीवाने की दीवानियत का 8 दिनों का डे वाइज रिपोर्ट

दिन कलेक्शन (₹ करोड़)
दिन 1 (मंगलवार) 9.00
दिन 2 (बुधवार) 7.75
दिन 3 (गुरुवार) 6.00
दिन 4 (शुक्रवार) 5.50
दिन 5 (शनिवार) 6.25
दिन 6 (रविवार) 7.00
दिन 7 (सोमवार) 3.50
दिन 8 (मंगलवार) 2.25
कुल 47.25 करोड़

अब फिल्म की रफ्तार को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ आने वाले दो दिनों में ₹50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Fauzi के डायरेक्टर ने प्रभास के शक्तिशाली सैनिक वाले किरदार पर किया बड़ा खुलासा, कहा- कर्ण का बलिदान और एकलव्य का समर्पण झलके