EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

श्रीकांत तिवारी बनकर फिर लौटेंगे मनोज बाजपेयी, कंफर्म रिलीज डेट आउट, जानें कब और कहां देख पाएंगे तीसरा सीजन


The Family Man Season 3 OTT Release: भारत की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक ‘द फैमिली मैन’ अब अपने तीसरे सीजन के साथ लौट रही है. लंबे इंतजार के बाद, अमेजन प्राइम वीडियो ने आखिरकार राज और डीके की इस सुपरहिट सीरीज की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है.

मनोज बाजपेयी एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार श्रीकांत तिवारी, एक अंडरकवर इंटेलिजेंस ऑफिसर, के रूप में वापसी करेंगे. नया सीजन पहले से कहीं ज्यादा एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर होगा. ऐसे में आइए आपको पूरी डिटेल बताते हैं.

द फैमिली मैन का प्रोमो-

‘द फैमिली मैन 3’ रिलीज डेट और स्टार कास्ट

इस मच अवेटेड सीजन का प्रीमियर 21 नवंबर 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा. शो 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में एक साथ रिलीज होगा.

इस बार श्रीकांत तिवारी का सामना नए और खतरनाक दुश्मनों से होगा, जिनका किरदार जयदीप अहलावत (रुक्मा) और निमरत कौर (मीरा) निभा रहे हैं.

वहीं, फैंस को पिछली कास्ट की भी शानदार वापसी देखने को मिलेगी. जिसमें शारिब हाशमी (जे.के. तलपड़े), प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी), अश्लेषा ठाकुर (धृति तिवारी), वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी), श्रेया धनवंतरी (जोया) और गुल पनाग (सलोनी) का नाम शामिल है.

नया प्रोमो और निर्देशन टीम

अमेज़न प्राइम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर नए प्रोमो वीडियो के साथ रिलीज डेट की घोषणा की. प्रोमो में प्रियामणि अपने पति श्रीकांत (मनोज बाजपेयी) के पुराने व्यवहार पर मजाक करते हुए नजर आती हैं, जो यह संकेत देता है कि वह अब पहले से ज्यादा तीखे अंदाज में वापसी कर रहे हैं.

इस सीरीज को राज, डीके और सुमन कुमार ने लिखा है, जबकि स्क्रिप्ट सुमित अरोड़ा ने तैयार किए हैं. डायरेक्शन की कमान राज और डीके के साथ-साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ ने भी संभाली है.

यह भी पढ़ें: Naagin 7: बिग बॉस 19 से निकलते ही एकता कपूर के ‘नागिन 7’ में हुई बसीर अली की एंट्री? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी