EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एलिमिनेशन के बाद बसीर अली का पहला बयान आया सामने, कहा- ‘वो मुझे जीतने नहीं देना चाहते थे’


Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस वक्त खूब सुर्खियों में है. इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शकों को एक बड़ा झटका लगा, जब बसीर अली और नेहल चुडासमा दोनों ही घर से बाहर हो गए. बसीर का एलिमिनेशन सबसे ज्यादा चर्चा में है क्योंकि उन्हें शो का दमदार खिलाड़ी माना जा रहा था. कई लोगों को उम्मीद थी कि वह फिनाले तक जरूर पहुंचेंगे, लेकिन अचानक हुए डबल एविक्शन ने सबको हैरान कर दिया. शो से बाहर आने के बाद बसीर अली ने अपने दिल की बात फैंस से शेयर की है. 

फिनाले में मेरी जगह पक्की थी…

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर हुए एक Ask Me Anything सेशन में जब उनसे इसके बारे में पूछा गया, तो बसीर ने खुलकर कहा, “मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं फिनाले तक जरूर पहुंचूंगा. टॉप 5 या टॉप 6 में तो मेरी जगह पक्की थी. लेकिन सच्चाई ये है कि वो मुझे जीतने नहीं देना चाहते थे क्योंकि मैं शो के लिए थोड़ा ‘ज्यादा’ था. मेरी ईमानदारी, मेरी पर्सनैलिटी और मेरा ऑरा शायद बाकी कंटेस्टेंट्स से अलग था.” बसीर के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. कई फैंस उनके सपोर्ट में कह रहे हैं कि बसीर के साथ गलत हुआ है.

इस एलिमिनेशन से सलमान थे हैरान

इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि शो में किसने उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट किया, तो बसीर ने साफ कहा, “किसी ने नहीं. शो में हर कोई अपने फायदे के लिए खेल रहा था और कोई भी असली रिश्ता निभाने वाला नहीं था. लेकिन उन्होंने अपने फैन्स का धन्यवाद किया और कहा कि उनके प्यार ने ही उन्हें इतना मजबूत बनाया. बसीर के एलिमिनेशन से सलमान खान भी बहुत हैरान हुए थे और उन्होंने कहा, “मुझे भी यकीन नहीं हो रहा, लेकिन बसीर को सबसे कम वोट मिले हैं.” 

ये भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat Records:  ‘एक दीवाने की दीवानियत’ 2 ने हर्षवर्धन राणे के इस फिल्म को दी मात, ‘सन ऑफ सरदार 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने से बस कुछ कदम दूर

ये भी पढ़ें: Munna Bhai 3: फिर लौटेगी मुन्ना भाई की ‘जादू की झप्पी’ और सर्किट की मस्ती? अरशद वारसी ने ‘मुन्ना भाई 3’ को लेकर किया खुलासा