EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘छावा’ की ब्लॉकबस्टर कमाई तोड़ते ही ओटीटी डेब्यू को तैयार हुई ‘कंतारा चैप्टर 1’, जानें 800 करोड़ी फिल्म की स्ट्रीमिंग डिटेल्स



Kantara Chapter 1 OTT Release: ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड पौराणिक फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’, जिसे उन्होंने खुद लिखा, निर्देशित और अभिनय किया है, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है. 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, फिल्म जल्द ही दर्शकों के लिए डिजिटल रूप में उपलब्ध होगी.

रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम जैसे दमदार कलाकारों से सजी इस फिल्म ने थिएटर में शानदार प्रदर्शन किया और वर्ल्डवाइड 812 करोड़ कमाते हुए 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ‘छावा’ का लाइफटाइम रिकॉर्ड (807 करोड़) चकनाचूर किया. अब यह माइलस्टोन हासिल करने के बाद दर्शक इसे अपने घरों में बैठकर देख सकेंगे. ऐसे में अगर आपने इसे थिएटर्स में मिस किया, तो आइए बताते हैं इसकी स्ट्रीमिंग डिटेल्स.

कब और कहां देखें कांतारा चैप्टर 1?

फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर लिखा, “BERME के रोमांचक साहसिक सफर के लिए तैयार हो जाइए! #KantaraALegendChapter1OnPrime, 31 अक्टूबर.”

ओटीटी रिलीज के साथ प्लेटफॉर्म ने फिल्म का एक खास क्लिप भी साझा किया, जिसमें ऋषभ शेट्टी का किरदार बर्मे अपने आदमियों के साथ जवाबी कार्रवाई की तैयारी करते नजर आता है.

किन भाषाओं में देख पाएंगे?

यह फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध होगी. हालांकि, हिंदी वर्जन का नाम रिलीज सूची में नहीं था, जिससे फैंस ने निराशा जताई. कई यूजर्स ने पूछा कि हिंदी डब कब जारी होगी, जबकि कुछ ने थिएटर से ओटीटी पर इतनी जल्दी आने पर भी सवाल उठाए.

कांतारा चैप्टर 1 की कहानी

कांतारा चैप्टर 1 कदंब राजवंश की पृष्ठभूमि पर आधारित है और पंजुलुरी दैव, गुलिगा और चावुंडी की रहस्यमयी कथाओं को सामने लाती है. होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म, 2022 की सुपरहिट कांतारा का प्रीक्वल है.

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने वर्ल्डवाइड रचा बड़ा इतिहास, ‘छावा’ को पछाड़कर बनी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर