ईशानी बनेगी राजा के बच्चे की मां, एक हरकत से टूटा राजा-परी का रिश्ता, अस्पताल पहुंचेगा अनुपमा का करीबी
Anupama Maha Twist: रुपाली गांगुली के हिट शो अनुपमा में इस समय जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. अनुपमा ने एक बार फिर अपने बच्चों को सही रास्ता दिखाने की ठान ली है. पिछले एपिसोड में अनुपमा ने हवा में उड़ती माही को थप्पड़ जड़ दिया और उसे साफ चेतावनी दी कि परिवार के खिलाफ जाकर कुछ भी करने की कोशिश न करे.
अनुपमा ने माही और गौतम के रिश्ते को मानने से भी साफ इनकार कर दिया. इसी बीच, शो में नया तूफान लेकर आ रही है ईशानी, जो राजा को ब्लैकमेल कर रही है. आने वाले एपिसोड में वह क्या करेगी, आइए आपको पूरी डिटेल बताते हैं.
घरवालों के सामने प्राथर्ना उठाएगी राजा के अफेयर का पर्दा
अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि प्रार्थना कोठारी परिवार को राजा और परी के झगड़े की सच्चाई बताएगी. यह सुनकर परिवार के सभी सदस्य हैरान रह जाएंगे. राजा के अफेयर की बात सामने आते ही परी अपना ससुराल छोड़ देगी. घर छोड़ने के बाद परी अनुपमा के पास पहुंचेगी और रोते हुए बताएगी कि ईशानी ने उसके पति राजा को अपने जाल में फंसा लिया है. वह कहेगी कि अब उसकी शादी टूटने की कगार पर है.
ईशानी बनेगी राजा के बच्चे की मां
बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब यह खुलासा होगा कि ईशानी राजा के बच्चे की मां बनने वाली है. इस बात से परिवार में हड़कंप मच जाएगा. अनुपमा और परिवार के बाकी लोग ईशानी को जमकर फटकार लगाएंगे, लेकिन वह अपनी सफाई देने की कोशिश करेगी. हालांकि, अपमान के बाद ईशानी की तबीयत बिगड़ जाएगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि ड्रग्स की वजह से वह फिर मुसीबत में फंस जाएगी.
अस्पताल पहुंची पाखी की बेटी
पाखी अपनी बेटी की हालत देखकर टूट जाएगी और सारा दोष अनुपमा पर मढ़ देगी. वहीं, माही भी अपने फायदे के लिए एक नया खेल खेलने वाली है. इस बीच, परी तलाक की तैयारी कर लेती है, जबकि राजा उसे समझाने की कोशिश करता है कि ईशानी ने उसके नशे की हालत का फायदा उठाया था. लेकिन परी उसकी बातों पर यकीन नहीं करती.
अब देखना होगा कि क्या अनुपमा सच सामने ला पाएगी या फिर ईशानी की चाल एक बार फिर सबको फंसा देगी.
यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा नहीं, अरमान के इस करीबी पर वार करेगा युवराज, फिर ‘पूकी’ के एक कदम से बच जाएगी दो जिंदगियां