EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने वर्ल्डवाइड रचा बड़ा इतिहास, ‘छावा’ को पछाड़कर बनी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर


Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म रिलीज के महज 25 दिनों में ही 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है.

लोककथाओं की जादुई प्रस्तुति, शक्तिशाली अभिनय और अद्भुत विजुअल इफेक्ट्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया. यही नहीं, फिल्म ने इस साल की सबसे कमाऊ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ के वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन को चकनाचूर कर दिया है. ऐसा करने वाली यह साल 2025 की पहली फिल्म है. ऐसे में आइए पूरी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.

‘छावा’ का टूटा वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने वर्ल्डवाइड 25 दिनों में ₹812.8 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है. इसके साथ ही इसने विक्की कौशल स्टारर छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म ‘छावा’ के वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन ₹807.91 करोड़ को पछाड़ दिया है. इस उपलब्धि के साथ, यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी मजबूत पकड़

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अब तक ₹589.5 करोड़ की भारी भरकम कमाई की है. जल्द ही यह छावा के इंडियन लाइफटाइम कलेक्शन ₹601.54 करोड़ को पार करने की दहलीज पर है. खास बात यह है कि ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म महज ₹125 करोड़ के बजट में बनी थी, जिससे इसका प्रॉफिट मार्जिन बेहद जबरदस्त है.

कांतारा चैप्टर 1 की डे-वाइज कमाई रिपोर्ट

दिन कलेक्शन (₹ करोड़)
Day 1 61.85
Day 2 45.40
Day 3 55.00
Day 4 61.50
Day 5 31.25
Day 6 16.67
Day 7 25.25
Day 8 20.50
Day 9 22.00
Day 10 39.00
Day 11 39.75
Day 12 13.35
Day 13 4.15
Day 14 10.50
Day 15 8.85
Day 16 8.50
Day 17 12.90
Day 18 17.50
Day 19 11.65
Day 20 11.75
Day 21 10.60
Day 22 6.60
Day 23 6.10
Day 24 9.00
Day 25 10.00
कुल ₹589.20 करोड़ (भारत)

यह भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Records: हर्षवर्धन राणे की फिल्म ने तोड़े तीन बड़े रिकॉर्ड, जॉन अब्राहम-काजोल को पछाड़ा, अब अजय देवगन की बारी

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Lifetime Collection: हिट या फुस्स? टिकट खिड़की पर अक्षय कुमार-अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ की फूली सांसे, इतना हुआ लाइफटाइम कलेक्शन