EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

खेसारी लाल यादव या पवन सिंह? महापर्व छठ पर बड़ा रिकॉर्ड बनाकर कौन बना ‘ब्लॉकबस्टर किंग’


Khesari Lal Yadav vs Pawan Singh Chhath Geet: देशभर में छठ महापर्व की धूम 25 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है. बिहार से लेकर विदेशों तक इस पर्व का उत्साह देखते ही बनता है. घाटों पर उमड़ती भीड़ और गूंजते छठ गीत इस पावन मौके की रौनक बढ़ा देते हैं. इन पारंपरिक गानों की बात हो और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. हालांकि इस बार रिकॉर्ड्स की बात करें, तो खेसारी लाल यादव ने बाजी मार ली है. आइए बताते हैं कैसे.

खेसारी लाल यादव का ‘छठ घाटे चली’ बना रिकॉर्ड तोड़ हिट

खेसारी लाल यादव का पॉपुलर सॉन्ग ‘छठ घाटे चली’ (Chhath Ghate Chali) आज भी हर छठ पर्व पर ट्रेंड करता है. आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने को अब तक 153 मिलियन (15 करोड़ से ज्यादा) लोगों ने देखा है. गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं, जबकि आवाज खुद खेसारी लाल यादव की है. चार साल पुराने इस गीत ने भोजपुरी छठ गीतों में नया इतिहास रच दिया है.

पवन सिंह का ‘जोड़े-जोड़े फलवा’ भी बना सुपरहिट

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह भी इस जौनर में पीछे नहीं हैं. उनका लोकप्रिय छठ गीत ‘जोड़े-जोड़े फलवा’ (Jode Jode Falwa), जो 2022 में T-Series Hamaar Bhojpuri चैनल पर रिलीज हुआ था, अब तक 135 मिलियन व्यूज हासिल कर चुका है. इस गाने के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं और इसमें पवन सिंह की दमदार आवाज ने इसे घर-घर तक पहुंचाया है.

कौन बना छठ गीतों का किंग?

भले ही दोनों सुपरस्टार्स के बीच अब रिश्ते सामान्य हो गए हों, लेकिन फैंस के बीच वर्चस्व की जंग हमेशा जारी रहती है. इस बार व्यूज की रेस में खेसारी लाल यादव का ‘छठ घाटे चली’ सबसे आगे निकल चुका है और छठ गीतों का ‘ब्लॉकबस्टर किंग’ बन गया है.

यह भी पढ़ें: Sonu Nigam-Pawan Singh Chhath Geet: पवन सिंह और सोनू निगम के भक्ति सुरों से सजी छठ की तैयारी, वायरल हुआ ‘चलS भउजी हाली हाली’ गीत