EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लंच के समय एक निवाला खाते ही गिर पड़े सतीश शाह, मैनेजर रमेश कडतला ने सुनाई आपबीती


Satish Shah Death: मशहूर एक्टर सतीश शाह ने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. शनिवार, 25 अक्टूबर को किडनी से जुड़ी समस्या के कारण उनका निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार दोपहर वो अपने घर पर लंच कर रहे थे, जब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेसुध होकर गिर पड़े. इसी बीच उनके मैनेजर ने आखिरी समय में हुए हादसे के बारे में खुलकर बात की है. 

मैनेजर ने सुनाई आपबीती

मैनेजर रमेश कडतला ने बताया कि “घटना करीब 2:45 बजे की है. सतीश जी खाना खा रहे थे. उन्होंने बस एक निवाला ही खाया था कि अचानक गिर पड़े. हम सब तुरंत घबरा गए. एम्बुलेंस बुलाने में करीब आधा घंटा लग गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने बताया कि वे जा चुके हैं. सतीश शाह पिछले कुछ महीनों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. जून में उनका किडनी ट्रांसप्लांट कोलकाता में हुआ था. सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर थी, लेकिन हाल ही में उन्हें यूरिनरी इन्फेक्शन हुआ था, जिसके लिए दवाएं चल रही थीं. किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि उनका स्वास्थ्य इतनी जल्दी बिगड़ जाएगा.”

सारा काम छोड़ पहुंचे थे पड़ोसी अनूप

सतीश शाह के पड़ोसी अनूप ने बताया, “जब रमेश ने मुझे बुलाया, मैं तुरंत वहां पहुंचा. हमने उन्हें होश में लाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सब बेकार गया. सतीश काका बहुत ही नेकदिल इंसान थे. हमेशा मुस्कुराते रहते थे, सबकी मदद करते थे. जब खबर फैली, तो जो भी उन्हें जानता था, सब काम छोड़कर पहुंच गया.” बता दें, उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे मुंबई के विले पार्ले (पश्चिम) स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया गया है. सतीश शाह उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. कई दिग्गज सितारों और उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

ये भी पढ़ें: Satish Shah Death: सतीश शाह के निधन से उनके पुराने दोस्त अनुपम खेर फूट-फूट कर रो पड़े, कहा- ‘अब ये आवाज कभी नहीं सुनाई देगी’

ये भी पढ़ें: Satish Shah Passes Away: मशहूर बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह नहीं रहे, पीएम मोदी ने जताया शोक