सलमान खान के ‘एक्स वाइफ’ वाली टिप्पणी पर अभिषेक बजाज की बढ़ी टेंशन, मृदुल ने सदस्यों संग शुरू की कानाफूसी
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में इस बार घर का माहौल इमोशन से भरा हुआ देखने को मिला. सलमान खान की एक छोटी सी बात ने अभिषेक बजाज को परेशान कर दिया है. सलमान ने सभी कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए कहा, “इस शो के चलते सब पर लोगों की निगाहें रहती हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई फैन्स, गर्लफ्रेंड्स, एक्स-गर्लफ्रेंड्स, वाइफ्स, एक्स-वाइफ्स जैसे विषयों पर चर्चा कर रहा है. हर किसी की अपनी राय होती है. कोई आपकी तारीफ करेगी या आलोचना.”
एक्स वाइफ के नाम से परेशान हुए अभिषेक
जब सलमान ने “एक्स वाइफ” का जिक्र किया, तो घरवालों के बीच हलचल मच गई. साथ ही गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और कुछ अन्य कंटेस्टेंट्स इस पर चर्चा करते दिखाई दिए. मृदुल ने इशारा किया कि अभिषेक ने पहले कभी अपनी एक्स-वाइफ का के बारे में बात नहीं की है और तुरंत टॉपिक बदल दिया था. यह सब देखकर अभिषेक थोड़े परेशानी में नजर आए. इस बीच अशनूर कौर ने अभिषेक को कहा, ‘डॉन्ट टेक स्ट्रेस. सब देख रहे हैं, तुम्हारा परिवार भी.’
सलमान खान ने लगाई अभिषेक की क्लास
इसके बाद सलमान ने अश्नूर से पूछा कि क्या उन्हें अभिषेक और फरहाना भट्ट की दोस्ती से कोई दिक्कत है. क्योंकि फरहाना ने अभिषेक को “सबसे नेकदिल आदमी” कहा था, जिससे अभिषेक शर्मिंदा हो गए. वहीं सलमान ने अभिषेक से कहा, “तुम हमेशा कहते हो कि गौरव कंट्रोल करता है, लेकिन कभी उनके सामने यह नहीं कहते.” अभिषेक ने अपनी बात समझाने की कोशिश की, तो सलमान ने साफ कहा, “अगर गौरव सोचता है कि वह बच्चों की टीम संभाल रहा है, तो वह गलत नहीं है, वह सही सोच रहा है.”
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में बसीर अली और नेहल चुडासमा हो जाएंगे घर से बेघर? डबल एविक्शन से इंटरनेट पर फैंस में मची सनसनी
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में सलमान खान का चढ़ा पारा, नीलम ने लगाई चूल्हे में आग, तो फरहाना ने की लाइन क्रॉस