EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

वीकेंड का वार में बसीर अली और नेहल चुडासमा हो जाएंगे घर से बेघर? डबल एविक्शन से इंटरनेट पर फैंस में मची सनसनी


Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के फैंस के लिए वीकेंड का वार इस बार बड़ा झटका लेकर आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन हुआ है और बसीर अली और नेहल चुडासमा घर से बाहर हो गए हैं. इस बार किसी को भी सीक्रेट रूम में नहीं भेजा गया है, जबकि शुरू में ऐसी चर्चाएं थी कि एक कंटेस्टेंट को वहां शिफ्ट किया जाएगा. इस हफ्ते प्रणीत मोरे, नेहल चुडासमा, बसीर अली और गौरव खन्ना का नाम नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल है. 

बसीर और नेहल हुए बेघर?

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने बसीर अली और नेहल चुडासमा के एविक्शन की घोषणा की. नेहल चुडासमा को इससे पहले भी एक बार एविक्ट किया गया था, लेकिन तब उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया था. हालांकि, इस बार जब वो बाहर हुई तब घरवाले भी हैरान हो गए. वहीं, बसीर अली का एविक्शन फैंस के लिए किसी शॉक से कम नहीं है. शुरुआत से ही बसीर शो एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स थे और कई बार उनकी गेम स्ट्रैटेजी चर्चा में रही है.

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके एविक्शन को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा, “बसीर को नेहल और आमल ने बर्बाद कर दिया. वो शुरुआत में बहुत अच्छा खेल रहा था.” वहीं एक और ने कहा, “मैं अभिषेक का फैन हूं, लेकिन बसीर का जाना थोड़ा बुरा लगा. वो ही था जो अभिषेक के साथ कंपटीशन में मजा ला रहा था. कम से कम टॉप 3 तक रहना चाहिए था.”

बसीर की मां ने बसीर का किया समर्थन

बसीर की मां, अफशान खान ने भी बेटे के गेम और नेहल चुडासमा से उनकी बॉन्डिंग पर खुलकर बात की. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “बसीर और नेहल सिर्फ जिम फ्रेंड्स हैं. शो से पहले वो कुछ बार मिले थे, लेकिन दोनों के बीच किसी भी तरह का लव एंगल नहीं है. ये सब नेहल की गेम स्ट्रैटेजी का हिस्सा है. मुझे बहुत दुख हो रहा है क्योंकि लोग बसीर की मासूमियत का फायदा उठा रहे हैं. फरहाना और नेहल दोनों ही उसके साथ गलत कर रहे हैं. बसीर का दिल बहुत साफ है, लेकिन गेम के लिहाज से उसे किसी के साथ टीम नहीं बनानी चाहिए थी.”

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में सलमान खान का चढ़ा पारा, नीलम ने लगाई चूल्हे में आग, तो फरहाना ने की लाइन क्रॉस