Bhojpuri Film Chhath: एसपी वर्मा रोड स्थित कॉम्प्लेक्स सिनेमा में चंपारण टॉकीज द्वारा निर्मित फिल्म छठ का शानदार प्रीमियर आयोजित किया गया. नेशनल अवॉर्ड विनर प्रोड्यूसर और हॉलीवुड-बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) और नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक नितिन चंद्रा इस मौके पर मौजूद रहे. इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ीहै. फिल्म संयुक्त परिवार के रिश्तों, मतभेदों और अटूट प्रेम को दिखाती है. फिल्म के गीत में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है.
ये भी पढ़ें: सिंदूर नहीं, श्रद्धा जरूरी; Akshara Singh ने क्यों किया अविवाहित रहते छठ व्रत? बताया- मां ने कलछुल से पीटा था जब..
अश्लीलता के खिलाफ साफ-सुथरी कहानी
निर्देशक नितिन चंद्रा (Nitin Chandra) ने बताया कि यह फिल्म उनकी दिवंगत शारदा दीदी को श्रद्धांजलि है. दो घंटे पंद्रह मिनट लंबी यह फिल्म एक परिवार की भावनात्मक यात्रा पर आधारित है, जहां छठ पूजा के दौरान आई अनबन को रिश्तों की ताकत से सुलझाया जाता है.
नितिन चंद्रा ने भोजपुरी सिनेमा में फैली अश्लीलता और फूहड़ता पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि उनका मकसद शिक्षित और मध्यमवर्गीय समाज तक साफ-सुथरा सिनेमा पहुँचानाहै. इसी सोच के कारण स्पॉन्सरशिप की चुनौती आई, लेकिन वे अपने विचारों पर टिके रहे.
ये भी पढ़ें: दीघा से दीदारगंज तक घाट तैयार; जान लें कहां होगी Parking व ठहरने की व्यवस्था, यहां जाना प्रतिबंधित
शूटिंग में टीम ने नॉनवेज से किया परहेज
निर्माता नीतू चंद्रा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान टीम ने बहुत मेहनत की. गर्मी और उमस के बावजूद, सभी कलाकारों ने पूरी निष्ठा से काम किया. शूटिंग के पूरे माहौल को धार्मिक और पवित्र बनाए रखने के लिए, पूरी टीम ने नॉन-वेज भोजन से परहेज किया और पूजा स्थलों पर जूते-चप्पल नहीं पहने.
नीतू चंद्रा ने बताया कि फिल्म के लगभग सभी कलाकार और टेक्नीशियन बिहार से हैं. समस्तीपुर में हुई शूटिंग में करीब सौ स्थानीय लोगों ने काम किया. उनका उद्देश्य हमेशा स्थानीय प्रतिभाओं को मौका देकर बिहार के फिल्म उद्योग को मजबूत करना है.