नहाय-खाय के दिन पवन सिंह ने रिलीज किया अपना नया भावुक गीत ‘कवना कलमवां से लिखल करमवां’ Entertainment By Special Correspondent On Oct 25, 2025 Share Pawan Singh Chhath Geet: छठ पूजा के खास मौके पर पवन सिंह ने अपने फैंस के लिए नया छठ स्पेशल गाना ‘कवना कलमवां से लिखल करमवां’ रिलीज कर दिया है. यह गाना भक्ति और इमोशन से भरा हुआ है, जिसमें छठ पर्व की परंपराओं को भी खूबसूरती से दर्शाता है. Share