EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दीक्षित शेट्टी के साथ प्यार और गलतफहमी के बीच फंसी रश्मिका मंदाना, रिलीज हुआ ‘द गर्लफ्रेंड’ का इमोशनल ट्रेलर


The Girlfriend Trailer Out: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर अपने नए किरदार के साथ चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘थामा’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने वैम्पायर की दिलचस्प कहानी में दमदार एक्टिंग की. अब वह एक बार फिर अपनी अगली फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ के साथ दर्शकों के दिल जीतने आ रही हैं. इसी के साथ फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, जिसे देखने के बाद फैंस उनकी इमोशनल एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं.

फिल्म की कहानी क्या है?

ट्रेलर में रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी के बीच एक प्यारा लेकिन उलझा हुआ रिश्ता दिखाया गया है. दीक्षित शेट्टी, रश्मिका से सच्चा प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है. मगर रश्मिका इस रिश्ते को लेकर कन्फ्यूज दिखती हैं. वह शादी नहीं करना चाहती, लेकिन रिश्ता तोड़ भी नहीं पाती और यहीं से कहानी में उलझन शुरू होती है. हालांकि कहानी में मोड़ तब आता है, जब एक तीसरी लड़की उन दोनों के बीच में आ जाती है. दीक्षित शेट्टी की उस लड़की से नज़दीकियां बढ़ने लगती हैं, जिससे रश्मिका की जिंदगी में तूफान आ जाता है. इतना ही नहीं, रश्मिका के कैरेक्टर पर भी उंगली उठाने लगी है. 

कब रिलीज होगी फिल्म?

राहुल रविंद्रन की ओर से निर्देशित फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का निर्माण धीरज मोगिलिनेनी और विद्या कोप्पिनीदी किया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी के अलावा राव रमेश, रोहिणी और कौशिक मेहता जैसे कलाकार भी नजर आने वाले है. रश्मिका का लुक और उनकी नैचुरल एक्टिंग ट्रेलर में सबका ध्यान खींच रही है क्योंकि वह प्यार, भरोसे और समाज की बंदिशों के बीच फंसी हुई है. बता दें, यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें: Chhath 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ने छठ पर बिहार की कोकिला शारदा सिन्हा को याद करते हुए इस गीत को किया शेयर, आपने सुना क्या?

ये भी पढ़ें: Trending Chhath Songs on Youtube: पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल तक, छठ पूजा में यूट्यूब पर बवाल मचा रहे ये गीत, देखें लिस्ट