फिर लौटेगी मुन्ना भाई की ‘जादू की झप्पी’ और सर्किट की मस्ती? अरशद वारसी ने ‘मुन्ना भाई 3’ को लेकर किया खुलासा
Munna Bhai 3: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी हाल ही में जॉली एलएलबी 3 में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. मूवी में उनके साथ अक्षय कुमार नजर आए थे और दोनों की जोड़ी ने दर्शकों को काफी एंटरटेन भी किया. इस बीच अरशद ने फिल्म मुन्ना भाई 3 को लेकर अपडेट दिया है. फिल्म मुन्ना भाई में संजय दत्त और उनकी जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में उनके किरदार का नाम सर्किट था. अब फैंस दोनों को साथ में फिर से देखने के लिए बेताब है.
फिल्म मुन्ना भाई 3 को लेकर अरशद वारसी ने क्या अपडेट दिया?
अरशद वारसी ने स्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में फिल्म मुन्ना भाई 3 को लेकर कहा, देखिए, पार्ट 3 के साथ बात ये है कि पहले ये बिल्कुल नहीं हो रहा था, लेकिन अब राजू (राजकुमार हिरानी) इस पर वाकई काम कर रहे हैं. वह इस पर गंभीरता से काम कर रहे हैं और लगता है अब ये हो जाना चाहिए.” फैंस ये जानकर काफी खुश हो जाएंगे.
अरशद वारसी ने संजय दत्त संग काम करने पर क्या कहा?
अरशद वारसी ने फिल्म में संजय दत्त संग काम करने को अपने अनुभव को लेकर कहा, संजू वाकई कमाल का है. वो एक अलग ही तरह का टैलेंट है. उसके साथ रहना बहुत मजेदार होता था. मुझे पूरी स्क्रिप्ट और फिल्म की पूरी कहानी याद रखने में बहुत दिक्कत होती है. लेकिन संजू के लिए मुझे पूरी स्टोरी याद रखनी पड़ी ताकि मैं उसे याद दिला सकूं. क्योंकि वह हर दिन आता और पूछता, भाई आज हम लोग क्या कर रहे. फिर मैं उसे बताता कि हम लोग आज ये सीन कर रहे और वह सीन हमने कल किया था. उससे पहले वाला सीन वो है, उसके बाद वाला ये है वगैरह. और वह कहता, ‘क्या यार’. स्क्रीन पर जो होता था वो जादू था.”
जॉली एलएलबी 3 ने कितनी कमाई की?
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 को बॉक्स ऑफिस पर 35 दिन हो गए है. Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अबतक 116.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. मूवी की कमाई अब बहुत ज्यादा घट गई है और अब कुछ दिन में इसका खेल खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ें– Jolly LLB 3 Box Office: धीमी रफ्तार के बावजूद ‘जॉली एलएलबी 3’ ने बना डाला नया रिकॉर्ड, शाहरुख खान की फिल्म को छोड़ा पीछे