EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तहलका, तोड़े अजय देवगन-सनी देओल समेत कई सुपरस्टार्स के रिकॉर्ड


Thamma Box Office Records: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘थामा’ 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा दिया है. डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार की यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म न केवल हंसी और डर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करती है, बल्कि दर्शकों से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स पा रही है.

अब सभी की नजरें इसके ओपनिंग डे रिपोर्ट कार्ड पर है. ऐसे में हम आपको पहले ही बता दें कि शुरूआती कमाई में ही फिल्म ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 2025 में आई 37 फिल्मों के ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आइए पूरे रिकार्ड्स बताते हैं.

ओपनिंग डे पर ‘थामा’ का धमाका

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, थामा ने रिलीज के पहले दिन शाम 7 बजे तक भारत में 20.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इसी के साथ यह इस साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. रात तक ये आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है.

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ से कड़ी टक्कर मिल रही है, जो इसी के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई है.

थामा ने तोड़ा इन फिल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड

फिल्म ने न सिर्फ अच्छा ओपनिंग डे कलेक्शन दर्ज किया, बल्कि इस साल रिलीज हुई 37 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इनमें अजय देवगन की रेड 2, सनी देओल की जाट, अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 और वरुण धवन की लेटेस्ट रिलीज सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जैसी फिल्में शामिल हैं. पूरी लिस्ट कुछ इस तरह है:

  • मिराई (हिंदी) -1.75 करोड़ रुपये
  • द बंगाल फाइल्स- 1.85 करोड़ रुपये
  • परम सुंदरी 7.37 करोड़ रुपये
  • कुली (हिंदी)- 4.5 करोड़ रुपये
  • सन ऑफ सरदार 2- 7.25 करोड़ रुपये
  • धड़क 2- 3.65 करोड़ रुपये
  • महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़ रुपये
  • निकिता रॉय- 22 लाख रुपये
  • मालिक- 4.02 करोड़ रुपये
  • आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख रुपये
  • मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़ रुपये
  • मां- 4.93 करोड़ रुपये
  • सितारे जमीन पर- 10.70 करोड़ रुपये
  • भूल चूक माफ- 7.20 करोड़ रुपये
  • केसरी वीर- 25 लाख रुपये
  • कंपकंपी- 26 लाख रुपये
  • द भूतनी- 1.19 करोड़ रुपये
  • फुले- 15 लाख रुपये
  • ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़ रुपये
  • केसरी चैप्टर 2- 7.84 करोड़ रुपये
  • जाट- 9.62 करोड़ रुपये
  • द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़ रुपये
  • क्रेजी- 1.10 करोड़ रुपये
  • सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख रुपये
  • मेरे हसबैंड की बीवी- 1.75 लाख रुपये
  • बैडएस रवि कुमार- 3.52 करोड़ रुपये
  • लवयापा- 1.25 करोड़ रुपये
  • देवा- 5.78 करोड़ रुपये
  • इमरजेंसी- 3.11 करोड़ रुपये
  • आजाद- 1.50 करोड़ रुपये
  • फतेह- 2.61 करोड़ रुपये
  • देवा- 5.78 करोड़ रुपये
  • क्रेजी- 80 लाख रुपये
  • सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी- 9.25 करोड़ रुपये
  • रेड 2- 18.25 करोड़
  • जॉली एलएलबी 3- 12.5 करोड़ रुपये
  • बागी 4- 12 करोड़

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Box Office Collection: 20वें दिन ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ने से बस कुछ कदम दूर पहुंची ‘कांतारा चैप्टर 1’, टोटल कलेक्शन हैरान करने वाले