EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शो छोड़ने के बाद भी ‘अंजलि भाभी’ को मिल रहा है फैंस का प्यार, नेहा मेहता बोलीं- उस किरदार ने मुझे बहुत प्यार दिया


Neha Mehta on Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अंजलि भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा एसके मेहता ने भले ही शो को सालों पहले अलविदा कह दिया हो, लेकिन दर्शकों के दिलों में आज भी उनकी जगह बरकरार है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी कि शो छोड़ने के बाद भी लोग उन्हें उसी प्यार से याद करते हैं. साथ ही अपने नए प्रोजेक्ट पर भी कई बातें साझा की हैं. आइए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है.

नेहा मेहता: लोग अब भी मुझे अंजलि कहकर बुलाते हैं”

नेहा ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अपने चर्चित किरदार अंजलि मेहता के बारे में बात करते हुए कहा, “लोग अब भी मुझे अंजलि कहकर बुलाते हैं, नए सेट पर भी. और मैं इसे एक तारीफ मानती हूं. उस किरदार ने मुझे बहुत प्यार दिया. लेकिन एक एक्टर के तौर पर आपको लगातार विकसित होना चाहिए. जिंदगी की तरह, आप भी समय के साथ बदलते रहते हैं.”

टीवी पर वापसी और नया प्रोजेक्ट

पांच साल के ब्रेक के बाद नेहा मेहता छोटे पर्दे पर ‘इत्ती सी खुशी’ सीरियल के साथ वापसी कर रही हैं. इसके बारे में बात करते हुए वह बताती हैं, “मैं एक वेब प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी, लेकिन वह टल गया और तभी यह रोल ऑफर हुआ. कहानी सुनते ही लगा जैसे ब्रह्मांड मुझे मेरे अगले ओटीटी डेब्यू से पहले एक प्रैक्टिस प्लेटफॉर्म दे रहा हो.”

क्यों लिया था ब्रेक?

नेहा कहती हैं, “मुझे कई ऑफर मिले थे, लेकिन मैंने वही किया जो दिल को पसंद आया. मैंने सीखा है कि पैसे का नहीं, अच्छे काम का लालच करना चाहिए.”

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Box Office Collection: 20वें दिन ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ने से बस कुछ कदम दूर पहुंची ‘कांतारा चैप्टर 1’, टोटल कलेक्शन हैरान करने वाले